Begusarai News : एसएनपी कॉलेज की छात्रा सुनिधि आर्या ने सुगम संगीत और हारमोनियम बादन में जिले में पाया प्रथम स्थान
Begusarai News : जिलास्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. इस जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में 93 टीमों में से 187 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
बेगसराय. जिलास्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. इस जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में 93 टीमों में से 187 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के द्वारा चयनित होने के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस युवा उत्सव चयनित प्रतियोगिता में एसएनपी कॉलेज संजात की 12वीं कक्षा की छात्रा सुनिधि आर्या ने सुगम संगीत और हारमोनियम बादन में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त की. वही एम आरजेडी कॉलेज बिशनपुर की छात्राओं में समूह लोकगीत में भगवती झा और तबला वादन में कुश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कविता लेखन में प्रथम स्थान नीलेश, द्वितीय स्थान नीतीश, और तृतीय स्थान अनुराग, चौथा स्थान सुमन ने लाया. चित्रकला में प्रथम स्थान अंशु कुमार, द्वितीय स्थान अर्पण, तृतीय स्थान पूजा ने प्राप्त किया. सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के के सिन्हा और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, राम सुंदर गांधी ने सम्मानित किया. सभी प्रथम स्थान चयनित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को अब राज्य स्तरीय की प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला से उन्हें भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. इस अवसर पर सभी निर्णायक मंडली के टीम को भी बुके और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिले के हास्य कवि सच्चिदानंद पाठक ने मिथिला के सुंदर गीतों की प्रस्तुति देकर इस अवसर पर खूब तालियां बजवाई. मंच का संचालन शिक्षक उमेश मिश्रा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है