कांवर क्षेत्र की जमीन का सर्वे वन विभाग के नाम होने से किसानों में आक्रोश, होगा आंदोलन
कांवर झील पक्षी बिहार के मुद्दे को लेकर अब किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दरअसल, कांवर परिक्षेत्र की जमीन को सर्वे में वन विभाग के नाम से चढ़ाने को लेकर पत्र की जानकारी पाकर क्षेत्र के किसानों में नाराजगी व्याप्त है.
मंझौल. कांवर झील पक्षी बिहार के मुद्दे को लेकर अब किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दरअसल, कांवर परिक्षेत्र की जमीन को सर्वे में वन विभाग के नाम से चढ़ाने को लेकर पत्र की जानकारी पाकर क्षेत्र के किसानों में नाराजगी व्याप्त है. इसको लेकर मंझौल जगदम्बी पुस्तकालय में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें एक 10 सदस्यीय कमिटी के गठन किया गया है. यह कमिटी अब किसानों की मांग को लेकर आंदोलन करेगी. बैठक में इसका प्रारूप तैयार किया गया. उक्त बैठक की अध्यक्षता व संचालन समाजिक कार्यकर्ता संतोष ईश्वर ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता शरद कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुमंडल में कांवर की समस्याओं को लेकर कोर्ट में वाद चल रहा है. साथ ही अनुमंडल कोर्ट में वाद का निपटारा दावा- आपत्ति के साथ पिछले 6 सालों से किया जा रहा था. अब सर्वे के समय किसानों की जमीन को वन विभाग के द्वारा दावा कर बिहार सरकार के गजट के अनुरूप खतियान बनवाया जा रहा है. जो किसानों और क्षेत्र के लोगों के लिए असहनीय ही नहीं अस्वीकार्य भी है. समाजिक कार्यकर्ता बल्लव बादशाह ने किसानों की जमीन बचाने के लिए जोरदार आंदोलन खड़ा करने की बात कही. इसको लेकर बताया कि चरणबद्ध तरीके से अनुमंडलाधिकारी को मांगपत्र दिया जाएगा. इसके बाद धरना दिया जाएगा. इसके बाद हमलोग आमरण अनशन पर बैठ जायेगे. बंदोबस्त कार्यालय को घेराव करेंगे. मंझौल पंचायत एक के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने कहा कि कांवर परिक्षेत्र मंझौल अनुमंडल ही नहीं जिले के किसानों का एक बड़े तबका की जीविका चलती है. इतना ही नही यह हमलोगों की विरासत है, इसे ऐसे ही जाया नहीं होने देंगे. जिला परिषद प्रतिनिधि रमन कुमार उर्फ चिंटू सिंह ने जल्द ही आंदोलन की रणनीति बनाकर आंदोलन तेज करने की जरूरत पर बल दिया. बैठक में बल्लभ बादशाह उर्फ जुगनू, विजयशंकर सिंह, मेनन कुमार, शरद कुमार, संजीव कुमार उर्फ कारू, अमित कुमार सिंह गप्पू, जयशंकर भारती, पवन कुमार, संजीव उर्फ बौवा, शंभूशरण शर्मा, अभय कुमार, कन्हैया कुमार, शिशुपाल कुमार, चुनचुन प्र सिंह, रमन कुमार उर्फ चिंटू, अजय कुमार उर्फ चुलबुल, शालीग्राम सिंह, रमण कुमार उर्फ पिन्चू, विकास कुमार, अमित राज, प्रमोद भारती, विनोद भारती, अनिल सिंह, प्रभात भारती, अरुण कुमार, प्रकाश भारती, चंद्रमौली कुमार उर्फ फुटुश, बिमल भारती, डॉ संजय कुमार, डॉ मृत्युंजय, अभिषेक भारती, आशुतोष भारती, अजीत भारती, रामशंकर प्र सिंह, महेश भारती, अनुराग कुमार, वीरभद्र, अविनाश कुमार, राजेश्वर प्र सिंह, उमेश प्र सिंह, सुबोध कुमार ईश्वर, आलोक कुमार, चन्द्रमोहन प्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है