19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : आवास प्लस 2.0 में लाभुक का नाम जोड़ने के लिए घर-घर जायेंगे सर्वेयर : बीडीओ

Begusarai News : सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आवास योजना की समीक्षा बैठक की.

बेगूसराय. सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आवास योजना की समीक्षा बैठक की. बैठक में आवास प्लस 2.0 में नाम जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशन पर चर्चा करते हुए बीडीओ ने बताया कि 10 जनवरी से सभी पंचायतों में छूटे हुए एवं नये परिवार का नाम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में जोड़ा जायेगा. उन्होंने कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि नये परिवारों के नाम जोड़ने में पारदर्शिता बतरनी होगी. किसी भी सूरत में योग्य व्यक्ति नाम जोड़वाने से वंचित नहीं रहना चाहिए. लोगों के घर-घर जाकर छूटे योग्य लोगों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया.

बेगूसराय सदर और बरौनी प्रखंड में बीडीओ ने की आवास योजना की समीक्षा

बैठक में आवास योजना से संबंधित प्रगति का जायजा लिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, आवास प्लस, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, सभी योजनाओ में प्रगति लाने संबंधि दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर आवास पर्यवेक्षक अमन कुमार, ग्रामीण आवास सहायक चंचल कुमार, सावित्री कुमारी, नंदनी कुमारी, पंकज कुमार, संदीप कुमार सहित सभी पंचायतों के आवास सहायक उपस्थित थे.

आवास योजना के लाभुक आवास जल्द पूर्ण कर लें, अन्यथा होगी कार्रवाई : बीडीओ

बीहट. बरौनी प्रखंड परिसर में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने की. बैठक में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक उपस्थित थे. बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 में कुल लक्ष्य 5744 था. जिसमें 99.08 प्रतिशत के साथ 5699 आवास पूर्ण हुआ और 51 अपूर्ण रहा. सभी अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. वहीं बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य 480 में 90 लाभुक जो अब तक आवास निर्माण कार्य आरंभ नहीं किये हैं उनके विरूद्ध सफेद नोटिस निर्गत किया गयाहै.एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों पर नीलाम पत्र की कार्रवाई की जायेगी.

फरवरी तक आवास का शत प्रतिशत निर्माण कराने का निर्देश

सभी ग्रामीण आवास सहायक को प्रतिदिन लाभुकों से मिल कर फरवरी 2025 तक शत प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं इंदिरा आवास योजना के अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में चंदन कुमार सिंह, अविनाश कुमार, श्रवण कुमार, कन्हैया कुमार, विनोद कुमार, रेशमी कुमारी, गोविंद कुमार, कुंदन कुमार, गोरेलाल पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें