23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह्न आवंटित, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी

प्रखंड क्षेत्र के दो पैक्स का होने वाला चुनाव को लेकर नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद सादपुर पश्चिम पैक्स का प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया.

साहेबपुरकमाल.

प्रखंड क्षेत्र के दो पैक्स का होने वाला चुनाव को लेकर नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद सादपुर पश्चिम पैक्स का प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही क्षेत्र की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के दो पैक्स सादपुर पूर्वी और सादपुर पश्चिम का अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी सदस्य का चुनाव को लेकर शनिवार को नाम वापसी का अंतिम दिन तक कोई भी अभ्यर्थी अपना नाम वापस नहीं लिया है. नाम वापसी समय समाप्त होने के बाद चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद पर भाग्य आजमा रहे दो प्रत्याशी एवं प्रबंध कारिणी सदस्य पद के 27 उम्मीदवारों के बीच प्रतीक चिह् आवंटित कर दिया गया है. अब अध्यक्ष पद पर निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष हेमंत झा और कंचन देवी के बीच सीधा मुकाबला होगा. जबकि सादपुर पूर्वी पैक्स के अध्यक्ष पद पर एक मात्र निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव द्वारा नामांकन कराने और नामांकन पत्र की संवीक्षा में नामांकन पत्र वैध पाये जाने के बाद मनोज यादव को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया है साथ ही प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन कराने वाले सामान्य कोटि के उम्मीदवार देवेंद्र शर्मा, मो इरफान, सुधीर सिंह, माला देवी, रंजू कुमारी, पिछड़ावर्ग कोटि के उम्मदीवार धर्म चंद्र पोद्दार और बीजो देवी, अतिपिछड़ा वर्ग कोटि के उम्मीदवार रामबिलास ठाकुर और अर्चना देवी, अनुसूचित जाति कोटि के उम्मीदवार सत्यनारायण मोची एवं आशा देवी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये है. सभी निर्वाचित अभ्यर्थियों को दो दिसंबर को प्रमाण पत्र वितरण कर दिया जायेगा.

खोदावंदपुर में पैक्स चुनाव के लिए बनाया गया कुल 22 मतदान केंद्र : खोदावंदपुर.

आगामी 26 नवम्बर को होने वाले खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सात पैक्सों के चुनाव के लिए कुल 22 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सागी पंचायत में तीन, दौलतपुर पंचायत में दो, बाड़ा पंचायत में पांच, बरियारपुर पूर्वी पंचायत में तीन, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में दो, खोदावंदपुर पंचायत में चार एवं मेघौल पंचायत में तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सागी पैक्स के लिए मदरसा अरबिया करजुल उलूम सागी में 3, दौलतपुर पैक्स के लिए पैक्स भवन दौलतपुर में 2, बाड़ा पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर में 5, बरियारपुर पूर्वी पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर पूर्वी में 3, बरियारपुर पश्चिमी पैक्स के लिए मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में 2, खोदावंदपुर पैक्स के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में 4 तथा मेघौल पैक्स के लिए मध्य विद्यालय मेघौल में 3 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान का कार्य सुबह 7 बजे से शाम 3 बजे तक कराया जायेगा.

पैक्स चुनाव को लेकर चार अध्यक्ष पद समेत बारह लोगों ने वापस कराया नामांकन : बछवाड़ा.

प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर चार अध्यक्ष पद समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया. नामांकन वापसी कि प्रक्रिया पूरा होते ही पैक्स चुनाव मैदान के सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र में मतदाताओं से मिलकर उन्हें रिझाने में जुट गये हैं. बताते चलें कि आगामी 29 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है. जिसको लेकर 16 नवंबर से 18 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया की गयी. जिसमें पंन्द्रह पैक्सों के लिए 44 अभ्यार्थियों ने नामांकन कराया. जिसमें 42 पुरुष व 2 महिला के साथ 153 प्रबंध कार्यकारणी सदस्य शामिल हैं. चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा हैं सरगर्मी तेज होते जा रहा है. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित होते ही अपने अपने पक्ष में प्रचार करने में लगे गये हैं. अब देखना है कि 15 पैक्सों के लिए नामांकन कराने वाले 40 प्रत्याशी में किसके पक्ष में अपना मतदान कर सेहरा बांधने का काम करते हैं. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि बछवाड़ा के पन्द्रह पैक्सों के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा कराये गये नामांकन में से चार अध्यक्ष व आठ प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. अध्यक्ष पद के लिए नाम वापस लेने वालों में रानी एक पंचायत के अनुराधा कुमारी,राम नाथ महतो,राजीव रंजन तथा गोधना पंचायत से राम दयाल देवी का नाम शामिल हैं सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें