जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 500 खिलाड़ी लेंगे भाग
खेल ना केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास में सहायक है, बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता का भी विकास होता है. उपरोक्त बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने 22वें जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर कही.
बेगूसराय. खेल ना केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास में सहायक है, बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता का भी विकास होता है. उपरोक्त बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने 22वें जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे मोबाइल पर अपना समय, अपनी ऊर्जा व्यतीत कर रहे हैं. ऐसे समय में ताइक्वांडो खेल उनके लिए बेहतर विकल्प है. मोबाइल गेम से आत्मविश्वास की प्राप्ति नहीं हो सकती, लेकिन ताइक्वांडो जैसे खेल को खेलकर ना केवल आत्मविश्वास वरन नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है. बरौनी रिफाइनर जिले के प्रतिभा को संवर्धित करती रहेगी. इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, वेकटेश ( मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवा ), विनोद कुमार ( सचिव ऑफिसर एसोसिएशन), पीयूष कुमार ( सीइसी ऑफिसर एसोसिएशन), रजनीश रंजन ( अध्यक्ष, जिला ताइक्वांडो संघ ), आशीष आनन्द ( उपमहाप्रबंधक, कर्मचारी प्रबंधन सेवा ), नीरज कुमार ( मुख्य प्रबंधक, सीएसआर ) , सोनू कुमार ( प्रबंधक एलपीजी, सेल्स) , शैलेश कुमार (डीएलएसए ) , भोगेंद्र कुमार कमल ( सचिव कल्याण केंद्र), वागीश आनंद ( उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र), रमेश कुमार ( सहायक महासचिव बीटी एम यू), ललन कुमार ( उपाध्यक्ष बी टी एम यू) ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से आरंभ किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने किया. इस अवसर पर ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार एवं भारद्वाज गुरूकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने भी संबोधित किया. मंच संचालन वागीश आनंद ने किया. जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे जिले के 22 क्लब एवं विद्यालय के खिलाडी के लगभग 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक स्कोर बोर्ड से खेले जा रहे हैं. इस अवसर पर बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार, राजा कुमार ( प्राचार्य, ग्रीन वैली ), सुजीत कुमार ( पर्यवेक्षक) , अनिल कुमार तांती, मणिकांत, मनोज कुमार स्वर्णकार, मो फुरकान,श्याम कुमार राज, सौरभ कुमार, महेंद्र कुमार, श्याम किशोर, रुपेश कुमार, नीरज कुमार, पवन कुमार, राज़ कुमार, विकास कुमार झा समेत काफी गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है