14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादीपुर-ताजपुर पथ पर बाढ़ का पानी फैलने से ताजपुर पंचायत का टूटा संपर्क

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. यह वृद्धि शुक्रवार को भी देखी गयी. लगातार हो रही वृद्धि से बलिया के दियारा क्षेत्र के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है.

बलिया. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. यह वृद्धि शुक्रवार को भी देखी गयी. लगातार हो रही वृद्धि से बलिया के दियारा क्षेत्र के नये इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. जलस्तर में हो रही वृद्धि से बाढ़ का पानी शादीपुर-ताजपुर मुख्य पथ पर फैल जाने से ताजपुर पंचायत के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो चुका है. लोगों को अब लखमिनियां-मसुदनपुर पथ के रास्ते प्रखंड मुख्यालय आने को मजबूर होना पड़ रहा है. बताया जाता है कि शादीपुर-ताजपुर पथ पर सैदपुर गांव के समीप बन रहे पुलिया के डायवर्शन पर 5 फीट पानी हो जाने के कारण धारा तेज हो गयी है. जिससे लोगों को उक्त पथ से आवागमन बाधित हो चुका है. इसकी जानकारी मिलते ही बलिया सीओ रवि कुमार के द्वारा सैदपुर के समीप शनिवार से आवागमन को सुलभ करने के लिये एक नाव की स्वीकृति दी गयी है. इस संबंध में जिला परिषद सदस्य प्रतिनीधि राजीव कुंवर एवं ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार में बताया कि पंचायत से प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी फैल चुका है. जिससे पंचायत वासियों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिये काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. इसकी जानकारी सीओ को दे दी गयी है. गंगा के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो आने वाले दिनों में बाढ़ का पानी अन्य सड़कों पर भी फैल सकती है. इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा सैदपुर के समीप मुख्य सड़क पर पानी फैल जाने की सूचना दी गयी. जिस सूचना पर राजस्व कर्मचारी से जांच करा कर ताजपुर पंचायत के लोगों का आवागमन सुलभ करने को लेकर एक नाव देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन-जिन पंचायत के सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल जायेगा वहां नाव की व्यवस्था तुरंत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें