बीहट. सेफ रेट्स अभियान के तहत शनिवार को बिहार टैंकर चालक उपचालक यूनियन, इंटक के द्वारा एचपीसीएल एवं बीपीसीएल के पपरौर बरौनी में स्थित तेल भंडारण डिपो पर भारत सरकार के द्वारा देश के लाखों चालकों के ऊपर थोपे गये काला कानून के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बिहार टैंकर चालक उपचालक यूनियन के प्रदेश महासचिव चुनचुन राय ने केंद्र सरकार से तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को वापस लेने की मांग की. कहा कि देश के करोड़ों ट्रक, टैंकर सहित अन्य गाड़ियों के चालक देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं. इनके बिना देश के विकास की बात बेमानी है. एक तरफ चालक दिन-रात मेहनत करके देश के विकास की गाड़ी को चलाते हैं, वहीं सरकार इनके हितों की हिफाजत की जगह इन्हें काला कानून लाकर प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने टैंकर चालकों एवं उपचालकों के सुरक्षा एवं सोशल वेलफेयर को लेकर तेल कम्पनियों से भी काम करने की मांग की. मौके पर बिहार टैंकर चालक उपचालक यूनियन के जिला यूनिट अध्यक्ष अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष मो जमालखान, बिन्देश्वरी साव, ऋषिकेश कुमार, हरेराम पंडित, सुरेंद्र, मो रफीक, बिरजू, भोला, टुन्ने, झुन्ना मो सारूण सहित बड़ी संख्या में चालकों, उपचालकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है