बलिया. मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के भगतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड 8 के प्रशांत नगर मुहल्ले स्थित एक अस्पताल परिसर के रेसिडेंसियल परिसर के एक कमरे से पुलिस के द्वारा एक महिला शिक्षिका का शव बरामद किया गया है. जिस महिला की पहचान सिंघौल ओपी क्षेत्र के लरूबाड़ा निवासी स्व मो नसीम की 30 वर्षीय पुत्री नाजिया खातून के रूप में हुई है. इस संबंध में मृतक के भाई तौफीक अहमद के द्वारा दिये गये आवेदन पर स्थानीय थाना में यूडी केस संख्या 17/24 दर्ज कर ली गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षिका बलिया के उर्दू प्राथमिक विद्यालय कस्बा में कार्यरत थी. जो प्रशांत नगर स्थित महिला अस्पताल परिसर के आवासीय परिसर में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी. प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की सुबह भी रिक्शा चालक उसे विद्यालय ले जाने पहुंचा जिसके द्वारा फोन किये जाने पर फोन रिसीव नहीं करने पर रिक्सा चालक ने अस्पताल के कर्मियों से बताया. कर्मी उसके कमरे तक गये जहां अंदर से कमरा बंद था. काफी आवाज के बाद भी कमरा नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. जिस सूचना पर पुलिस अधिकारी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला का शव मृत अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था. पुलिस शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि महिला का शव कमरे में अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर ली गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. इधर परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. शिक्षिका की मौत कैसे और किस प्ररिस्थिति में हुई इसका खुलासा करने में पुलिस जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है