22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी में तैर कर विद्यालय पहुंच शिक्षकों से शान से फहराया तिरंगा

प्रखंड क्षेत्र के दियारा क्षेत्र म कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बाढ़ के पानी में झंडोतोलन कर अपनी हिम्मत एवं जज्बे का परिचय देते हुए देश भक्ति का मिसाल कायम किया है.

बलिया. प्रखंड क्षेत्र के दियारा क्षेत्र म कई विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बाढ़ के पानी में झंडोतोलन कर अपनी हिम्मत एवं जज्बे का परिचय देते हुए देश भक्ति का मिसाल कायम किया है. जिसमें मध्य विद्यालय शादीपुर, मध्य विद्यालय शिवनगर एवं मध्य विद्यालय सैयदपुर सहित कई विद्यालय के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि इन दिनों दियारा क्षेत्र की करीब 60 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में है. जहां दियारा क्षेत्र के लगभग सभी प्राथमिक, मध्य सहित उच्च विद्यालयों में बाढ़ का पानी दो से तीन फूट फैला हुआ है. जबकि प्रखंड मुख्यालय से दियारा क्षेत्र को जाने वाली सभी सड़कों पर बाढ़ का पानी फैल जाने से आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित है. इस बीच 14 अगस्त को प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा झंडोत्तोलन का निर्देश दिया गया था. जबकि स्कूल के चारों ओर पानी ही पानी रहने के बावजूद मध्य विद्यालय शादीपुर के प्रधानाध्यापक राम नरेश राय के नेतृत्व में शिक्षक राजा राम कुमार, अनिल कुमार साहा, आईशा लतीफ होमा, नंदिनी राय, शर्मिला, शुभम कुमार, अमर कुमार, साहेब कृपाल कुमार, मो शारीक, जयंत कुमार एवं छात्र-छात्राओं व अविभावक गर्दन तक पहुंचे बाढ़ के पानी में तैरकर विद्यालय पहुंच झंडोत्तोलन करते हुये राष्ट्र गान गाते हुये राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. जबकि मध्य विद्यालय शिवनगर की प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरा कुमारी के नेतृत्व में शिक्षक पंकज ठाकुर सुभाष कुमार सिंह, शंभु पासवान ने विद्यालय के बच्चों के साथ कमर भर पानी में खड़ा होकर झंडा फहराया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग जय हिन्द और भारत माता की जय लिखकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. देशभक्ति के जज्बे को दर्शाती यह तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही झंडोत्तोलन करने वाले शिक्षकों की तारीफ भी कर रहे हैं. हालांकि बाढ़ को देखते हुये शिक्षा विभाग के द्वारा आगामी 20 अगस्त तक बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें