बेगूसराय.
सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन पुर के निवासी सुबोध निषाद के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार ने गांव के ही मंदिर में आत्महत्या कर लिया. सिंघौल थाना को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. मंदिर में आत्महत्या अनेक सवाल खड़ा कर दिया है. सभी सवालों पर पुलिस प्रशासन कई एंग्लो से जांच पड़ताल कर रही है. सूत्रों से मालूम चला कि मृतक कुंदन कुमार लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थे, हालांकि अभी तक किसी प्रकार का हत्या या आत्महत्या का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस गांव के ही बजरंगबली मंदिर में आत्महत्या/हत्या के गुत्थियों को सुलझाने में जुटी हुई है.दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में फायरिंग : बेगूसराय.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमरा चौक वार्ड-41 में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अमोल दास एवं उसके भाई राजेश कुमार दास के द्वारा घर के पास बन रहे सरकारी सड़क चौड़ीकरण किये जाने को लेकर आपस में झगड़ा-झंझट हो गया. इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा हवाई फायरिंग किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सदर डीएसपी-1 के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. सभी पहलुओं पर जांच करते हुए संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.दो अपहृता लड़कियों को दिल्ली से पुलिस ने किया बरामद : भगवानपुर.
अपहरण मामले में दो अपहृता लड़कियों को पुलिस ने दिल्ली जाकर बरामद किया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीड़ित ने अपहरण मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. इसको लेकर एएसआइ अमित कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस बल के द्वारा दिल्ली से दोनों अपहृता लड़कियों को सकुशल बरामद कर व्यवहार न्यायालय बेगूसराय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है