Loading election data...

पोखर में डूबने से किशोर की मौत, पोखर की साफ-सफाई कर स्नान करने के दौरान हुई हादसा

प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड तीन स्थित इमली पोखर में पवन महतो का 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:37 PM

मंसूरचक.

प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड तीन स्थित इमली पोखर में पवन महतो का 15 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकारी स्तर पर घाट की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग की कोई व्यवस्था नहीं देख गांव के ही तीन लड़का के साथ गोलू कुमार भी पोखर की साफ-सफाई कर करीब दो बजे दिन में पोखर में ही स्नान करने घाट के किनारे उतरा. उसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण अधिक पानी में चला गया. उसके साथ घाट पर स्नान कर रहे लोग परिवार के लोगों को सूचना दिया तो परिवार के लोग पोखर पर पहुंच कर तुरंत ही 112 नंबर पर पुलिस एवं मोबाइल फोन पर अंचलाधिकारी मंसूरचक को सूचना दिया. 112 नंबर की पुलिस तो घटना स्थल पर आघे घंटा में पहुंच गयी लेकिन अंचलाधिकारी दो घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंचे. इस बीच स्थानीय लोगों के द्वारा मल्लाह को बुलवा कर जाल से शव को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन चार घंटे तक शव को खोजते थक गया लेकिन सफलता नहीं मिली. अंचलाधिकारी अंत में गोताखोर को सूचना दिया जो शाम सात बजे तक गोताखोर घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी. देर होते देख पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय लोगों का गुस्सा अंचलाधिकारी पर फूट पड़ा. फिर कुछ लोगों को समझाने के बाद लोगों का गुस्सा थमा. अंचलाधिकारी, पुलिस बल एवं ग्रामीण लोग गोताखोर के इंतजार में घटना स्थल पर तैनात हैं. गोलू कुमार माध्यमिक विद्यालय मकदमपुर में वर्ग अष्टम में पढ़ता था. गोलू भाई में तीन हैं. गोलू दूसरा स्थान पर था. गोलू की मां कंचन देवी के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. समसा दो पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो इजहार अंसारी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, श्यामनंदन महतो, भाजपा नेता कमल किशोर चौधरी गंगा, ब्रजेश कुमार, मुनेश कुमार, प्रखंड प्रमुख जलस देवी सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version