भगवानपुर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत चेरिया गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक किशोर की पहचान चेरिया गांव निवासी मुकेश महतो के पुत्र करीब 12 वर्षीय अनुज कुमार के रूप में हुई. बताया जाता है कि ऊक्त किशोर बकड़ी चराने के लिए गंडक किनारे आया था. इसी दौरान में पैर फिसल जाने के कारण गंडक नदी के गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा शव को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिल पाया. मृतक एक भाई दो बहन था. मृतक के पिता मुकेश बाहर में रहकर मजदूरी करता है. मृतक अनुज गांव में ही अपने दादा के साथ रहता था. बताया जाता है कि मृतक के घर में मृतक के परदादी का श्राद्ध कर्म चल रहा है. ऊक्त घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी. ऊक्त घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रानू कुमार, एसआइ वीरेंद्र कुमार, पीटीसी रोहित कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. वहीं इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शिवनारायण सुमन, पूर्व जिप सदस्य रामस्वार्थ साह, भाकपा अंचलमंत्री रामचंद्र पासवान आदि घटनास्थल पर पहुंच कर ऊक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग जिला प्रशासन से की.नकाबपोश अपराधियों के साथ मिलकर पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला : बेगूसराय.
लाखो थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रामसागर साह के पुत्र कारी साह से नकाबपोश अपराधियों ने उसके पत्नी के साथ मिलकर साइकिल, 7000 रूपये नगद, मोबाइल फोन और चादर जबरदस्ती छीन लिया है. यह घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघी-पचंबा रोड स्थित शांति शाह चौक के समीप बताया जा रहा है. पीड़ित पति कारी साह ने बताया कि उसकी पत्नी रंजू देवी खुद खड़ा होकर तीन नकाबपोश अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिलाया है. उन्होंने बताया कि जब से उसकी शादी हुई है, तब से उसका अवैध संबंध शायद उन नकाबपोश अपराधियों के साथ है. वह एक गुप्त मोबाइल फोन से अपने उन आशिकों को बुलाकर बार-बार घटना को अंजाम देते रहता है. उन्होंने बताया कि उसके ससुराल वालों ने एक दामाद को हत्या कर रेलवे माल गोदाम के पास पेड़ में लटका दिया था. शायद यही घटना उसके साथ दोहराना चाहता है. उन्होंने बताया कि उसकी शादी 1996 ई में हुई है, तब से उसके साथ मुकदमा किसी न किसी बात को लेकर चलते रहता है़ तब से उसकी पूरी कमाई का रुपया समेट कर उसकी पत्नी फरार हो जाती है. कारी साह ने बताया कि उसकी सास, साली, पति, ससुर तीनों बाघी शांति शाह चौक के रहने वाले हैं. जो मेरे साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिलाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि उसने पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को डाक द्वारा आवेदन भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उसकी उसकी पत्नी शाहपुर स्थित घर में आशिकों को बुलाकर कमरे में बंद हो गई थी़ जब इसकी जानकारी उन्हें मिली और दरवाजा खोलने को कहा तो वह छत पर से ईंट-पत्थर फेंकने लगी़ जिससे कारी साह को चोट पहुंची और वह घायल हो गया़ हालांकि उसकी पत्नी ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया और मनगढ़ंत बातें बनाकर कारी साह को फंसाने की कोशिश की़ जो पुलिस को बिल्कुल गलत बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है