22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में स्नान करने के लिए गयी किशोरी की डूबने से गयी जान

सनहा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या- 04 निवासी काशीनाथपुर निवासी जयप्रकाश राय की 12 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत गंगा में डूब जाने से हो गयी.

साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या- 04 निवासी काशीनाथपुर निवासी जयप्रकाश राय की 12 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत गंगा में डूब जाने से हो गयी. डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि अंशु कुमारी रविवार की दोपहर बाद घर के समीप काशीनाथपुर बांध के समीप सीढ़ी घाट तक फैले गंगा नदी का बाढ़ का पानी में स्नान करने गयी थी. स्नान के दौरान असंतुलित होकर वह गहरे खाई में चली गयी और पलक झपकते ही डूब गयी. उसके डूबते ही घाट पर खलबली मच गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोर अजीत कुमार एवं निरंजन कुमार के अथक प्रयास से शव को बरामद कर लिया गया. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक सतानंद सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव, सीओ संतोष कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी हिमांशु कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गये और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही सरकारी आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. जबकि सनहा पश्चिम की मुखिया पूनम देवी ने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन के साथ हम भी आपके साथ हैं. पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गंगा नदी उफान पर है. गंगा नदी का बाढ़ का पानी बांध तक फैला है, इसलिए बाढ़ के पानी मे स्नान के दैरान सावधानी बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें