Begusarai News : साहेबपुरकमाल में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या
Begusarai News : थाना क्षेत्र की विष्णुपर आहोक पंचायत में अपराधियों ने एक किशोरी के साथ एक मकई खेत में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी.
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र की विष्णुपर आहोक पंचायत में अपराधियों ने एक किशोरी के साथ एक मकई खेत में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया.
मकई के खेत में मिला किशोरी का शव, लोगों में मातम पसरा
बताया जाता है कि गोविंदपुर श्राद्धकर्म में शामिल होने उसके साला खगड़िया जिले के कुमरचक्की की किशोरी भी परिवार के साथ भी चार दिन पूर्व ही आयी थी. श्राद्धकर्म के बाद रविवार को नाच-गाना का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. कार्यक्रम के बाद सभी लोग खाना खाने दौरान उसकी खोज की, परंतु पता नहीं चला. तब परिजनों ने कहीं सो जाने का अनुमान लगाकर खोजबीन नहीं की. सुबह जब उसको कहीं नहीं देखा, तो रात में कहीं भटक जाने की आशंका पर सुबह पूरे पंचायत में माइकिंग करवायी जा रही था. इसी क्रम में किसी ने खेत में खोजबीन करने की सलाह दी, तब पूरे परिवार के लोग खेत में खोजबीन करने लगे, तभी सोमवार को करीब 11 बजे दिन में घर से कुछ दूरी पर मकई के खेत में उसका शव मिला. शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव रंजन दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव बरामद होने पर दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है. बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि घटना दुखद है और इस घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है. फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.
एसपी व डीएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की सूचना पर बेगुसराय एसपी मनीष कुमार, डीएसपी नेहा कुमारी और थाना प्रभारी राजीव रंजन दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू किया. एसपी के निर्देश पर स्कॉयर्ड डॉग मंगवाया गया और संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी. एसपी ने घटना को लेकर परिजनों से भी पूछताछ किया और अधीनस्थ अधिकारियों को सभी पहलुओं से मामले की जांच कर मामले का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है