बहला फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म
थाना क्षेत्र के दियारा इलाके स्थित एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है.
बलिया.
थाना क्षेत्र के दियारा इलाके स्थित एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़िता बलिया थाना पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाते हुए थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. थाने को दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि वे पांच फरवरी की दोपहर अपने घर में अकेली थी. तभी बगल के प्रमोद महतो के 14 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार एवं हरे राम महतो का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार दोनों मेरे घर पर आया और बोला चलो अमरूद खाते हैं. उनकी बात मानकर मैं उन दोनों के साथ श्याम कुमार के घर पर गयी. उस समय श्याम कुमार के घर पर कोई नहीं था. कुछ देर बाद स्व चंद्र किशोर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, देवधर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, छोटन महतो के 19 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, प्रमोद महतो का 25 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सभी श्याम कुमार के घर पर आया. तभी चंद्र किशोर सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार मुझे पड़कर जबरन एक कमरे में ले गया. उसने दरवाजा सटाकर मेरा मुंह बंद करते हुए मेरे साथ गलत काम (दुष्कर्म) किया. बाकी के सभी लोग दरवाजे पर खड़ा होकर आपस में बातचीत कर रहे थे. मेरे साथ गलत काम (दुष्कर्म) करने के बाद प्रिंस कुमार कमरा से बाहर आ गया. जिसके बाद सभी बाहर खड़े लोग श्याम कुमार के घर में घुस गये. इसके बाद मैं रोते हुए अपने घर पर आयी तथा डर से मैं यह बात किसी को नहीं बतायी. दूसरे दिन छह फरवरी की रात सभी बातें अपनी मां को बतायी. तब मेरी मां मुझे साथ लेकर थाना पर आयी. जिसके बाद मैं लिखित आवेदन थाने को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख्या 44/25 दर्ज कर पीड़िता को बयान एवं मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय भेजा गया है. जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है