छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ पंचायत अंतर्गत बड़ी जाना गांव स्थित कब्रिस्तान में बांसबाड़ी के बांस के पेड़ से एक किशोरी का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा होने लगी. मृतका किशोरी की पहचान उसी गांव के मो मुश्ताक की 16 वर्षीय पुत्री नाजनी प्रवीण के रूप में की गयी है. आचानक शव लटकते हुए मिलने से हड़कंप मच गया. कब्रिस्तान के निकट से गुजरने वालों ने जब देखा किशोरी का फंदा से लटकता हुआ शव है तो बात जंगल में आग की तरह फैल गयी और घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ में से किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दी. परिजनों की मानें तो किशोरी घर से सुबह में ट्यूशन पढ़ने गयी और वापस आने के बाद मुहर्रम के त्योहार को लेकर साफ-सफाई की और वह तकरीबन 11:00 बजे कुछ देर के लिये निकास जाने की बात कहकर घर से निकली. परिजनों के मुताबिक उसके घर से निकलने के लगभग एक घंटे बाद कब्रिस्तान में किसी किशोरी का लटकता हुआ शव मिलने की खबर मिली. घटना की सुचना मिलते ही मंझौल डीएसपी नवीन कुमार, छौड़ाही थाना के एसआइ संजय कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गये थे.
मुहर्रम का मेला देखने के लिए घर से निकली थी नाजनी
परिजनों का कहना हुआ कि मुहर्रम के त्योहार को लेकर नाजनी सुबह-सुबह सबसे पहले उठी थी और घर की साफ-सफाई भी की. आमतौर पर त्योहार को लेकर लोगों में पहले से ही प्लानिंग रहती है. सो नाजनी ने भी अपने अम्मी अब्बु और बहनों से कहा था कि शाम को मुहर्रम का मेला देखने जाना है. सबकुछ सामान्य था. परिवार के लोग खुश और प्रसन्न थे, लेकिन नाजनी घरवालों को यह बताकर लगभग 10:00 बजे निकली की हम पुनः आ रहे हैं. परिजनों के मुताबिक वह निकास (शौच) के लिये जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन तकरीबन एक घंटे बाद जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को अंदेशा जरूर हुआ. कुछ ही देर बाद हल्ला हुआ कि कब्रिस्तान में बांस में फंदे से कोई लड़की का शव लटक रहा है. परिजनों के मुताबिक लटकती हुयी लड़की की डेड बाडी होने की खबर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी,और आखिकार वह लटकता हुआ शव नाजनी प्रवीण का निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है