छौड़ाही में बंद कमरे में दुपट्टे से लटकता मिला किशोरी का शव
थाना क्षेत्र के परोड़ा पंचायत में रविवार की सुबह-सुबह मनहुस खबर सामने आयी. एक 15 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध हालत में अपने ही घर में दुपट्टे के फंदे से लटकते शव पाये जाने से थाने के इलाके में सनसनी फैल गयी.
छौड़ाही. थाना क्षेत्र के परोड़ा पंचायत में रविवार की सुबह-सुबह मनहुस खबर सामने आयी. एक 15 वर्षीया किशोरी की संदिग्ध हालत में अपने ही घर में दुपट्टे के फंदे से लटकते शव पाये जाने से थाने के इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की खबर फैलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गये. मृतका परोड़ा वार्ड नंबर पांच निवासी परमानंद चौधरी की पुत्री प्रीति कुमारी बताया गया है. सूचना मिलते ही छौड़ाही थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह लगभग साढे सात बजे के करीब जिस घर में शव लटक रहा था. उस घर में तेज आवाज में टीवी चल रहा था. आस पड़ोस के कई बच्चे तेज आवाज सुन टीवी देखने गया तो घर अंदर से बंद था. बच्चों ने पीछे खुली खिड़की से झांका तो किशोरी का शव लटक रहा था. बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़ कर आये. दरवाजा तोड़ कर घर खोला गया तो किशोरी का शव दुपट्टा के फंदे से छत में लगे लकड़ी के बीम में पंखा लगाने के लिये लगे लोहे की कड़ी से लटक रहा था. सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतका प्रीति चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी. दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि एक भाई परदेश में रोजगार करता है. पिता परमानंद चौधरी पुश्तैनी काम तार पेड़ से ताड़ी उतारने का काम करता हैं. मृतका का पिता सुबह 6:00 के करीब तार से ताड़ी उतारने चला गया थे, जबकि मां घर से ढाई सौ मीटर दुर बगीचा में बने डेरा पर घरेलू कामकाज करने चली गयी थी. बताया जाता है कि घर पर किशोरी अकेली रह गयी थी. मृतका के मां पिता घटना के संबंध में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. शव के बारे में गांव के लोग कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं,हालांकि दबी जुबान में चर्चा है कि किशोरी को किसी बात को लेकर पारिवारिक कारण से परेशान थी. लोग आशंका जाहिर कर रहे हैं कि कहीं गुस्से में किशोरी फंदे से लटक कर जान तो नहीं दे दी. वैसे लोग किशोरी की संदिग्ध मौत के अन्य कारण होने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. इस संबंध में छौड़ाही के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.मृतका के परिजन के आवेदन के आलोक में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोरी की मौत के कारणों के बारे में कुछ भी कहा जा सकता है. सुमित शेखर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है