साहेबपुरकमाल में स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूबने से किशोर की गयी जान

फुलमलिक गांव के समीप गंगा नदी के उपधारा में स्नान करने के क्रम में एक किशोर की डूब जाने से मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 10:03 PM

साहेबपुरकमाल. फुलमलिक गांव के समीप गंगा नदी के उपधारा में स्नान करने के क्रम में एक किशोर की डूब जाने से मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम और चीख पुकार मच गया. अंचलाधिकारी के निर्देश पर गोताखोरों ने काफी खोजबीन के बाद करीब चार घंटे बाद शव को बरामद कर लिया. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि फुलमलिक पंचायत के खरहट गांव के वार्ड 08 निवासी अनंत ठाकुर के बड़े पुत्र 16 वर्षीय सुजीत कुमार गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे छोटे भाई पिंकेश कुमार और रिंकेश कुमार के साथ फुलमलिक गांव के समीप टाटा चिमनी के आगे प्रवाहित गंगा नदी की उपधारा में स्नान करने गया था. नदी में पानी कम होने की वजह से तीनों बच्चे जहां तहां डुबकी लगा रहा था. इसी क्रम में पिंकेश नदी के अंदर मौजूद बड़ा खाई की चपेट में आ गया और डूबने लगा. भाई को डूबते देख उसका बड़ा भाई नदी पिंकेश को खींचकर डूबने से बचा लिया, लेकिन इस क्रम में स्वयं असंतुलित होकर गहरे खाई में चला गया और वह डूबने लगा जबतक सुजीत को बचाने की कोशिश हुई तबतक वह डूब चुका था. भाई के डूबने पर दोनों छोटा भाई रोते बिलखते घर पहुंचकर परिजन को इसकी सूचना दी तो परिवार में भी चीख पुकार मच गया और घर के लोग तुरंत नदी की ओर दौर पड़े. तब तक फुलमलिक और खरहट के सैकड़ों लोग नदी किनारे पहुंचकर शव को बरामद करने का उपाय में जुट गये. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही सीओ ने गोताखोर की टीम को भेज दिया. जिसने स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे का मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version