15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नान के दौरान तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा कुम्हारसो में स्थित सखोय बहियार में बने गढ्ढानुमा तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी.

बखरी/गढ़पुरा. बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा कुम्हारसो में स्थित सखोय बहियार में बने गढ्ढानुमा तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. उक्त किशोर की पहचान कुम्हारसो पंचायत के वार्ड संख्या 10 कौड़ा गांव निवासी सदानंद दास का 11 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी. घटना गुरुवार देर शाम की है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक गुरुवार को दो बजे दिन में ही घर से निकला था.जो अन्य बच्चों के साथ गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सखोय ताल के एक गड्ढे में नहाने चला गया. वहीं दीपक के शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजते हुए सखोय बहियार पहूंचे.तब वहा मौजूद कुछ बच्चों ने बताया कि उसे सखोय तालाब में नहाते देखा गया था. उसके बाद लोग उस गढ़्ढानुमा तालाब के पानी में खोजना शुरू कर दिया.बड़ा गड्ढा होने के कारण देर शाम पानी में डूबे हुए बालक का शव बाहर निकाला गया. इधर बच्चे की मौत को लेकर उसके घर में कोहराम मच गया है. मृतक दीपक की दादी पार्वती देवी ने बताया कि एक माह पहले ही इसके माता-पिता दिल्ली गए हैं.जबकि दीपक उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़ा में पढ़ने के लिए कुछ दिन पहले नाम लिखाया था. इन दिनों स्कूल में गर्मी छुट्टी चल रही है. इसको लेकर वह अपने दोस्तों के साथ इधर-उधर घूमने के लिए चला गया.गुरुवार को वह स्नान के लिए सखोय बहियार गया था.स्नान के दौरान वह गहरे खाई में चला गया और जहां उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि इस संबंध में अंचल में भी आवेदन दिया जा रहा है.ताकि मृतक के स्वजन को सरकार द्वारा सहायता राशि मिल सके. बताते चलें कि मृतक दीपक के माता-पिता दिल्ली में रहते हैं.उसके पिता सदानंद दास दिल्ली में राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है. वहीं दीपक चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें