बूढ़ी गंडक में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में गुरुवार को स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:47 PM

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में गुरुवार को स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गंडक किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी. मृतक किशोरी की पहचान संजात निवासी सुरेंद्र दास के करीब 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों द्वारा बताया जाता है कि मृतक अमन स्नान करने के लिए बूढ़ी गंडक गया था, इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण नदी डूब में गया. तत्पश्चात उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक के साथ स्नान करने गये दूसरे बच्चे द्वारा डूबने को लेकर शोर गुल किया गया तो ग्रामीणों के द्वारा उसे गहरे पानी से निकाल कर पीएचसी भगवानपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां संजू देवी सहित उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक दो भाई व दो बहन था, भाई में बड़ा भाई था. बताया जाता है कि मृतक का पिता सुरेंद्र दास सपरिवार बाहर में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. मृतक की मां संजू देवी अपने बच्चों के साथ करीब एक सप्ताह पहले ही गांव आयी थी. परिजनों के रुदन व कन्द्रन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही एसआइ वीरेंद्र कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं मृतक के परिजनों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version