गंगा नदी की उप धारा में स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की मौत

परोरा चंडिका मंदिर के समीप गंगा नदी की उप धारा में स्नान करने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:26 PM

साहेबपुरकमाल.

परोरा चंडिका मंदिर के समीप गंगा नदी की उप धारा में स्नान करने के दौरान डूब जाने से एक किशोर की मौत हो गयी. जिसकी पहचान पंचवीर वार्ड संख्या 15 निवासी अर्जुन शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर लिया गया जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सावन की तीसरी सोमवारी को आलोक धाम परोरा में पूजा अर्चना के लिए आर्यन अपने चार साथियों के साथ घर से निकला था. पूजा से पहले गंगा स्नान करने चंडिका मंदिर के दक्षिण बांध के समीप बनी पुलिया को पार कर सभी युवक गंगा की उपधारा में पहुंचा. घाट पर पहुंचने के बाद सभी व्यक्ति एक साथ स्नान करने के दौरान आर्यन गहरे खायी की चपेट में आ गया और डूबने लगा जबतक उसके साथी उसे बचाने की कोशिश किया तब तक वह डूब गया. उसके डूबते ही सभी युवक तुरत पानी से बाहर निकलकर चिल्लाने लगा. जिस पर आसपास स्नान कर रहे कुछ लोग वहां पहुंचकर शव की खोजबीन शुरू कर दी और कुछ देर बाद शव को बरामद कर तुरत उसे पंचवीर के एक निजी क्लिनिक ले गया, जहां डॉक्टर ने पीएचसी भेज दिया. पीएचसी पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गया. बताया जाता है कि युवक मैट्रिक का छात्र था. छात्र की मौत से गांव में मातम छा गया.

गंगा नदी में नाव पलटने से डूबे युवक का शव तीन दिन के बाद बरामद : साहेबपुरकमाल.

शनिवार को गंगा नदी में नाव पलटने से डूबे युवक का शव करीब 50 घंटे बाद सोमवार को बरामद हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि बेगूसराय बाघी निवासी परमानंद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ बंटी अपने दो अन्य साथी के साथ गंगा नदी में नाव से छर्रापट्टी घाट की ओर आ रहा था, तभी तेज हवा की चपेट में आने से नाव नदी में पलट गयी. जिसमें तीनों नाव सवार तैरकर बाहर निकलने लगा. तैरने के क्रम में ही दो अन्य नाव सवार किसी तरह पानी से बाहर निकल गया, लेकिन कुंदन नदी में डूब गया था. डूबने की खबर मिलने पर प्रशासन द्वारा शव की बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया जो रविवार से लगातार नदी में शव की तलाश कर रही थी. दूसरी ओर मृतक का परिजन भी दूसरी नाव से शव की तलाश में सुल्तानगंज की तरफ बढ़ गया. इसी बीच सोमवार को तलाशी के क्रम जब एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल से काफी दूर निकल गयी, तभी टीकापुर के समीप नदी किनारे एक क्षत विक्षत शव पड़ा मिला. शव का फोटो परिजन को भेजने पर परिजन ने कपड़ा और हुलिया से शव की पहचान कुंदन के रूप में कर ली. जिसके बाद तलाशी अभियान समाप्त करते हुए एसडीआरएफ की टीम शव को नाव से छर्र पट्टी घाट लेकर पहुंची जहां स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version