2025 में तेजस्वी बनेंगे सीएम, नीतीश कुमार का भी रहेगा आशीर्वाद : भाई वीरेंद्र

Begusarai News : बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वर्ष 2025 में तेजस्वी प्रसाद यादव सीएम बनेंगे और उनके सीएम बनने में नीतीश कुमार का भी आशीर्वाद होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:07 PM

बेगूसराय. बिहार के लोगों ने मन बना लिया है कि वर्ष 2025 में तेजस्वी प्रसाद यादव सीएम बनेंगे और उनके सीएम बनने में नीतीश कुमार का भी आशीर्वाद होगा. उक्त बातें बिहार विधानसभा लोक लेखा समिति के सभापति सह राजद के वरीय नेता भाई वीरेंद्र ने अतिथि गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को सोते वक्त यदि यह सपना आ रहा है कि वे देशद्रोहियों का साथ दे रहे तो वे समाजवादी खेमा के लोग हैं तो महागठबंधन के साथ चले आवें. उनके लिए महागठबंधन का दरवाजा खुला हुआ है.

बीजेपी का मतलब है बड़का झूठा पार्टी

एक सवाल के उत्तर देते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक समय नीतीश कुमार खुद कहा करते थे कि बीजेपी का मतलब होता है बड़का झूठा पार्टी. इसलिए राजनीति में न तो दोस्त स्थाई होता है और न दुश्मन.राजनीति परिस्थितियों का खेल है. उन्होंने कहा कि वे लोक लेखा समिति के सभापति होने के नाते जिले के सभी विभागों का लेखा से संबंधित समीक्षा कर ने पहुंचा हूं. बेगूसराय नौवां जिला है जहां मैं पहुंचा हूं. मैं राष्ट्रीय जनता दल का वर्कर हूं इसलिए आप लोगों से भी वार्ता कर रहा हूं. भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि पूरे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव यात्रा कर रहें हैं. हर घर हर दरवाजे पर कार्यकर्ताओं को जाने का निर्देश प्राप्त है. हर किसी यह बताने का प्रयास कर रहें हैं कि लोकतंत्र व संविधान का निर्माण में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का योगदान है. आरएसएस व भाजपा के लोग उन्हें अपमानित कर रहें हैं.आरएसएस और जनसंघ के लोग आजादी के पूर्व भी अंग्रेजों का ही साथ दिया तथा उनके लिए मुखबिरी का कार्य करते थे.

सरकार बनी, तो माई-बहन को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि नोटबंदी के दौर में प्रत्येक जिला में भाजपा का भवन किस तरह से बन गया. गरीब, किसान व वंचित समाज तबाह हो गये. इन लोगों का एक ही मकसद रहता है कि कैसे सत्ता में बने रहें और लोगों की गाढी कमाई को कैसे लूटे.यह एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने यह घोषणा किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई बहन को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. वृद्धापेंशन भी बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिये जायेंगे. बिहार में 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. 17 महीने की सरकार में तेजस्वी यादव द्वारा पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गयी. अगर सरकार कुछ दिन और रह जाती तो 10 लाख तक नौकरियां दे दी जाती.लोग आशा भरी नजरों से तेजस्वी प्रसाद यादव की ओर देख रहें हैं.जनता के अंदर यह विश्वास है कि तेजस्वी अगर सीएम बनेंगे तो गरीब परिवार का चौतरफा विकास होगा. बीपीएससी परीक्षा अभ्यर्थी पर लाठी चार्ज की भी निंदा किया.कहा कि राजद सड़क से लेकर सदन तक बीपीएससी अभ्यर्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी.उन्होंने भाजपा पर पेपर लीक कराने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब ये सत्ता में होते हैं तो पेपर लीक कराते हैं.

अनर्गल बयान देने के लिए गिरिराज सिंह को बनाया गया है मंत्री

मंत्री गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ही उन्हें अनर्गल बयान देने के लिए ही मंत्री बनाया है. लोग अब गिरिराज सिंह के वक्तव्यों का जरा भी नोटिस नहीं लेते. प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष मोहित यादव महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो, सहजानंद यादव, कैलाश यादव, मो महफूज, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुमन पासवान, महानगर महासचिव अभिराम सिंह,मजदूर सेल जिलाध्यक्ष रामानंद यादव, किसान सेल जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार पिंटू,जीबू सिंह कुशवाहा, प्रभात सिंह कुशवाहा, सुबोध कुमार चंद्रवंशी, महावीर यादव, सुनील कुमार सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने भाई विरेंद्र का भव्य स्वागत किया. इसके पूर्व सभापति भाई विरेंद्र ने विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक में लोक लेखा की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version