41.01 लाख में की गयी रतनपुर के छोटे वाहन पड़ाव की निविदा
शुक्रवार को कारगिल विजय भवन में नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर स्थित छोटे वाहन पड़ाव की निविदा हुई.
बेगूसराय . शुक्रवार को कारगिल विजय भवन में नगर निगम क्षेत्र के रतनपुर स्थित छोटे वाहन पड़ाव की निविदा हुई.नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह की देख-रेख में निविदा संपन्न करायी गयी.निविदा में तीन संवेदकों ने हिस्सा लिया और बागडोव निवासी संजीव कुमार ने 41 लाख एक हजार 700 रुपये की अधिकतम बोली लगाकर निविदा अपने नाम की. निविदा में संजीव कुमार के अतिरिक्त दो अन्य संवेदक रंजीत कुमार व पंकज कुमार ने भी हिस्सा लिया. छोटे वाहन पड़ाव के लिए सुरक्षित राशि 40 लाख 83 हजार रुपये निर्धारित की गई थी.एक जुलाई से नए संवेदक छोटे वाहन पड़ाव में वसूली शुरू कर सकते हैं.इसके पूर्व छोटे वाहन पड़ाव की वसूली विभागीय स्तर पर कराई जा रही थी. निजी बस पड़ाव समेत आठ शौचालयों के लिए अब तक किसी संवेदक ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है.निविदा के लिए निर्धारित 26 जून के अतिरिक्त वैकल्पिक तिथि 27 जून को भी एक भी संवेदक नहीं पहुंचे थे.दूसरे वैकल्पिक तिथि 28 जून निविदा के लिए व 29 जून को अंतिम वैकल्पिक तिथि शेष है. अंतिम तिथि तक किसी संवेदक के नहीं आने पर नगर निगम विभागीय वसूली समेत अन्य विकल्पों पर विचार करेगी. मौके पर लेखा पदाधिकारी शिवशंकर, नगर निगम के कार्यालय सहायक जितेंद्र कुमार, गुंजन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है