हमला करने से पहले केंद्रीय मंत्री को अपमानित करने की नीयत से आरोपित ने की थी नारेबाजी
शनिवार को बलिया आयोजित जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पर हमले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जहां तेज हो गयी है,
बेगूसराय/बलिया. शनिवार को बलिया आयोजित जनता दरबार में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह पर हमले को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जहां तेज हो गयी है, वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा जांच शुरू कर दी गयी है. घटना के बाद बलिया पहुंचे एसपी मनीष ने बताया कि बलिया प्रखंड परिसर में केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को अपमानित करने एवं धक्का-मुक्की करने मामले में पुलिस ने मो सैफी को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने बताया कि बलिया प्रखंड परिसर में केंद्रीय मंत्री का जनता दरबार आयोजित किया गया था. कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत जब मंत्री जाने लगे तो मो सैफी जबरदस्ती मंत्री से मिलने की कोशिश करने लगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जब सुरक्षा बलों ने रोका, तो इसी क्रम में उसके द्वारा अपमानित करने की नीयत से मंत्री का नाम लेते हुए मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए धक्का-मुक्की करने लगा. पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सुरक्षा में चूक को लेकर उठने लगे सवाल :
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले को लेकर स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था मैं चूक की भी बात बतायी जा रही है. लोगों ने बताया कि उसके तेवर को देखते हुये अगर सभागार भवन गेट के समीप ही प्रशासन के द्वारा सैफी को रोक लिया जाता, तो इस तरह की घटना नहीं घटती. इस संबंध में जदयू प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो ने बताया कि यह गंदी हरकत है. शैफी के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के बर्ताव कई लोगों के साथ किया जा चुका है. वहीं जदयू के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह घटना घोर निंदनीय है. लोगों को मर्यादा में रहकर ही अपनी बातों को रखना चाहिए. युवा जदयू नेता मुन्ना महतो ने कहा कि यह घटना बलिया के लिये दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह की घटना होने पर कोई भी नेता जनता दरबार लगाना नहीं चाहेंगे. जिसका नुकसान स्थानीय लोगों को ही भुगतना पड़ेगा.भाजपा के प्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा :
बलिया के जनता दरबार में एक युवक के द्वारा हमले की निंदा करते हुए भाजपा नेता सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने इसे कायराना हमला बताया. उन्होंने कहा कि घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक से घटनास्थल का मुआयना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और गृह मंत्रालय से गिरिराज सिंह के सुरक्षा की समीक्षा करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है