22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरा जिला आपदाग्रस्त क्षेत्र हो घोषित : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंड के साथ-साथ पूरे जिले को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है.

बेगूसराय.

केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंड के साथ-साथ पूरे जिले को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि बेगूसराय में एक लाख हेक्टेयर से अधिक में लगी फसल बर्बाद हो गई है. जिला प्रशासन तुरंत इसका रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजे. हम मुख्यमंत्री से यह मांग कर रहे हैं. प्रेसवार्ता में श्री सिंह ने कहा कि बिहार का 22 जिला बाढ़ से प्रभावित है. लेकिन बेगूसराय जिला कुछ अधिक प्रभावित हो गया है. यहां गंगा, बूढ़ी गंडक और बलान से लोग प्रभावित हैं. बेगूसराय में करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, जिसमें से एक लाख हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है. नगर निगम का आंशिक क्षेत्र सहित आठ प्रखंड बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. वनद्वार में बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर खतरा आ गया था, लेकिन विधायक की नजर पड़ते ही डीएम ने तुरंत संज्ञान लिया. गंगा के दियारा इलाके में आठ प्रखंड जहां बाढ़ से परेशान है, वहीं उत्तरी क्षेत्र का तमाम प्रखंड सीपेज और जल जमाव से तबाह है. यहां फसल बर्बाद हो गई है, अक्तूबर प्लांट फसल भी प्रभावित होगा. डीएम सरकार को इस पर रिपोर्ट भेजें, हमने जिला कृषि पदाधिकारी से भी कहा है कि जायजा लेकर इसका रिपोर्ट भेजें. उत्तरी क्षेत्र में वॉटर लॉगिंग एक बहुत बड़ी समस्या है. बाढ़ से नगर निगम की हालत गांव से बदतर हो गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं मिलता है, इस क्षेत्र को भी शामिल करें. किसानों के लिए क्वालिटी बीज एवं खाद का प्रबंध अभी से हो, जिला प्रशासन खाद-बीज विक्रेता के साथ मीटिंग कर खाद और गुणवत्तापूर्ण बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करे. मंत्री ने कहा कि मटिहानी एवं बलिया प्रखंड में कटाव हो रहा है, घर गिर रहे हैं, फ्लड फाइटिंग का ठोस उपाय नहीं हुआ तो पुराना इलाका समाप्त हो जायेगा. विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करना बहुत जरूरी है. गंगा नदी का पानी का जलस्तर 2016 के लेवल को पार कर उच्चतम लेवल के करीब पहुंच गया था. लोगों को काफी कष्ट हो रहा है, फसलें बर्बाद हो गई है. 20-21 दिन पानी स्थिर रहने से लोगों को लगा था कि अब बाढ़ नहीं आयेगा. प्रशासन भी निश्चित हो गया था, जिसके कारण अचानक पानी बढ़ने से परेशानी हुई. इसके लिए समेकित योजना बनाकर काम करना होगा.

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह

ने कहा कि बार प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास हो रहा है, लेकिन कुछ त्रुटि रह जाती है. मटिहानी प्रखंड में एक महीने से कटाव हो रहा है, अब गुप्ता-लखमीनियां बांध पर खतरा बढ़ गया है. कटाव निरोधक कार्य तेजी से हो. खोरमपुर से थर्मल तक रिंग बांध बनाने कि जल्द व्यवस्था होनी चाहिए. 2021 में मटिहानी का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था, अब फिर हम लोग इस पर पहल करेंगे. बेगूसराय को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाये. पानी घटने के बाद का प्रबंधन हो, क्योंकि प्रभावित क्षेत्र में सड़क का मरम्मत तेजी से करना होगा. इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, जिला पार्षद अमित कुमार देव, भाजपा नेता मृत्यंजय कुमार वीरेश समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें