Begusarai News : बछवाड़ा सीएससी की एंबुलेंस इंधन के बिना घंटों खड़ी रही, मरीजों को झेलनी पड़ी फजीहत

Begusarai News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में कार्यरत एम्बुलेंस घंटों तक इंधन के बिना खड़ी रही. जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:19 PM

बछवाड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में कार्यरत एम्बुलेंस घंटों तक इंधन के बिना खड़ी रही. जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में मरीजों की सुविधा को लेकर सरकार के निर्देश पर पीडीपीएल कंम्पनी के तहत एम्बुलेंस सेवा दिया जा रहा है. लेकिन अचानक एम्बुलेंस में इंधन खत्म हो गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में कार्यरत सभी एम्बुलेंस इंधन के बिना बुधवार की शाम से ही खड़ी रही.जिस कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले प्रसव पीड़िता,सड़क दुर्घटना ग्रस्त व अन्य मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सभी मरीज अपने-अपने निजी वाहन से अतिरिक्त राशि वहन कर एक जगह से दूसरे जगह समेत अपने गंतव्य स्थान तक गये. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एम्बुलेंस में इंधन की व्यवस्था कर मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराना उचित नहीं समझा. वही एम्बुलेंस की बात पर स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चुप्पी साधे रहे. प्रसव पीड़िता के परीजन रेशमा देवी ने बताया कि करीब 2 घंटे से हम अपने मरीज को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं.लेकिन एंबुलेंस का कोई अता पता नहीं चल रहा है. मामले को लेकर एंबुलेंस चालक मनोज कुमार और रंजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11:00 बजे से एम्बुलेंस का ईंधन खत्म हो गया. जिसके कारण दो एम्बुलेंस रात से ही खड़ी है. जिसकी जानकारी पीडीपीएल कंम्पनी के पदाधिकारी को दी जा चुकी है. बावजूद इंधन नहीं दिया गया है. जिस कारण एम्बुलेंस खड़ी है. मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पीडीपीएल कंम्पनी के तहत एंबुलेंस का देखरेख किया जाता है और उसी के द्वारा सारी सुविधा एंबुलेंस को मुहैया कराई जाती है.किसी कारणवश बुधवार की रात से एम्बुलेंस में इंधन उपलब्ध नहीं कराया गया है जिस कारण दो एम्बुलेंस खड़ी है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी समेत पीडीपीएल कंम्पनी को दिया गया है जल्द ही इंधन उपलब्ध कर एम्बुलेंस सेवा चालू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version