7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय संघर्षशील युवा समिति ने बियाडा गेट के समीप दिया धरना

पेप्सी के द्वारा भूगर्भीय जल का दोहन करने, स्थानीय लोगों को नौकरी में तरजीह नहीं देने, सीएसआर फंड का जिला के लोगों के कल्याणार्थ खर्च नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर बेगूसराय संघर्षशील युवा समिति ने बियाडा गेट के समीप शांतिपूर्वक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया.

बीहट. पेप्सी के द्वारा भूगर्भीय जल का दोहन करने, स्थानीय लोगों को नौकरी में तरजीह नहीं देने, सीएसआर फंड का जिला के लोगों के कल्याणार्थ खर्च नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर बेगूसराय संघर्षशील युवा समिति ने बियाडा गेट के समीप शांतिपूर्वक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सौरव भारद्वाज ने कहा कि रोजगार, सम्मान और पारदर्शिता के लिए सड़कों पर युवा उतर चुके हैं.धरना-प्रदर्शन ने जिले के औद्योगिक विकास की परतों के पीछे छिपे अन्याय को उजागर कर दिया. प्रभाकर कुमार ने कहा कि जमीन हमारी, जल हमारा, पीड़ा हमारी लेकिन रोजगार किसी और को. यह अन्याय अब बर्दाश्त नहीं होगा.

मांगों को लेकर किया गया आंदोलन

वहीं अन्य वक्ताओं में संजय गौतम, अंजनी सिंह, सोनू शंकर, इंद्रजीत राय, कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) रणजीत कुमार, अनिकेत झा, केशव भारद्वाज सहित अन्य वक्ताओं ने भी सरकार और प्रबंधन से खुली बहस, नीति पारदर्शिता और स्थानीय हित में निर्णायक कदम उठाने की मांग रखी.युवाओं ने इस आंदोलन के जरिए एनटीपीसी, हर्ल, आइओसीएल सहित जिले के अन्य सभी प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए स्थानीय हितों की रक्षा और रोजगार के न्यायपूर्ण अवसर सुनिश्चित करने की स्पष्ट मांग की जा रही है. अगर ऐसा नहीं होता है तो बेगूसराय संघर्षशील युवा लगातार व्यापक आंदोलन करेगी जरूरत पड़ने पर जिले के चक्का जाम भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हम विकास के विरोधी नहीं हैं,लेकिन अपनों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel