Flood tragedy funeral: रविवार को थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत तुलसीटोल गांव में बाढ़ के पानी में मां एवं दो बेटी की अर्थी एक साथ उठने गांव में शोक व्याप्त है. पोस्टमार्टम के बाद रविवार की देर शाम शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के अंदर सभी महिला-पुरूषों की आंखें नम थी. अलग-अलग चिताओं पर मां-बेटी को एक साथ लिटाया गया. तत्पश्चात क्षेत्र के सुराराही सिमान के समीप गंगा किनारे ले तीनों चिताएं एक साथ जली. एक साथ तीन चिता के जलने से समूचा गांव रो पड़ा. अपनों को खो देने के गम में परिवारजन बेसुध थे. मृतकों के परिवारजनों को दिलासा देने वालों के गले भी सुख जा रही थी.
Flood tragedy funeral: घटना से स्तब्ध पूरा गांव
इस दर्दनाक हादसे ने तुलसीटोल गांव को कभी न भरने वाला घाव दे गया. सनद रहे कि रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सनहा-गोरगामा बांध के तुलसीटोल गांव के समीप तुलसीटोल वार्ड एक निवासी राजाराम तांती की 35 वर्षीय पत्नी द्रोपदी देवी, 14 वर्षीय पुत्री रिमझिम कुमारी एवं 11 वर्षीय पुत्री रोमा कुमारी की मौत गांव के ही समीप गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी थी. तीनों शवों को स्थानीय गोताखोर के सहयोग से निकाला गया था. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला के इकलौते पुत्र से तीनों शवों को मुखाग्नि दी गयी.