19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beguasari News : घर में फंदे से लटकी किशोरी की लाश नदी में फेंकी, गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप

Beguasari News : जिले के वीरपुर में मंगलवार को एक 13 वर्षीया किशोरी की लाश बूढ़ी गंडक नदी से बरामद की गयी है.

बेगूसराय/वीरपुर. जिले के वीरपुर में मंगलवार को एक 13 वर्षीया किशोरी की लाश बूढ़ी गंडक नदी से बरामद की गयी है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरहुला गांव की है. मृतका की पहचान राजापुर सिकरहुला निवासी स्व. सुरेन्द्र पासवान की बेटी मुस्कान कुमारी (13) के रूप में की गई है. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मृतका की मां क्रांति देवी का कहना है कि मैं अपने बेटा गुड्डू कुमार के साथ मायके लखनपुर गयी थी. वहां से सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे जब घर लौटी, तो दरवाजा अंदर से बंद था. मेरी गाय बंधी हुई थी. दरवाजा जब नहीं खुला, तो पीछे के दरवाजा से अंदर गये, जहां मेरी बेटी मुस्कान घर के अंदर छप्पड़ में लगे बांस से साड़ी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी. मैंने हल्ला मचाया और रोने लगी. इसके बाद आसपास के लोग आए और मेरी बेटी की लाश को फंदे से नीचे उतरा. इसी दौरान गांव के ही चार लोग मेरे घर आये और लाश को कहीं ले जाकर छिपा दिया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन रात में काफी खोजबीन के बाद भी लाश नहीं मिली. सुबह में किसी ने गांव के सामने ही बूढ़ी गंडक नदी में किनारे पर पानी में लाश देखा, तो हल्ला मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से पुलिस ने लाश को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं, गांव में आक्रोश का माहौल है. कहते हैं मुख्यालय डीएसपी मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्ची की लाश कल घर में लटकी मिली थी. मां के हल्ला करने पर चार लोगों द्वारा लाश को गायब कर दिये जाने का मामला सामने आया था. उसी समय से खोजबीन की जा रही थी. आज बूढ़ी गंडक नदी में लाश मिली है. सदर-टू डीएसपी के नेतृत्व में अनुसंधान और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें