Begusarai News : चार दिनों से लापता युवक की लाश कुएं से बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

Begusarai News : 24 जनवरी की शाम से अपने घर से लापता युवक की लाश आज गांव में ही कुएं से बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 9:56 PM

बेगूसराय. 24 जनवरी की शाम से अपने घर से लापता युवक की लाश आज गांव में ही कुएं से बरामद की गयी है. लाश मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 04 रतौली गांव की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी देवन महतो के पुत्र मुनचुन कुमार महतो (35) के रूप में की गयी है.

मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था मुनचुन

घटना के संबंध में मृतक के पड़ोसी हरेराम साह एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मुनचुन मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था. 24 जनवरी की शाम में वह थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से निकाला, उसके बाद नहीं लौटा. हमलोगों ने काफी खोजबीन किया तो कुछ पता नहीं चला. 25 जनवरी को सिंघौल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस भी उसे दिन से खोजबीन कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज दोपहर में घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित कुएं के पास लोगों को दुर्गंध का एहसास हुआ. जब कुएं में जाकर देखा तो लाश पड़ी हुई थी.

शव मिलने की सूचना पर लोगों की जुटी भीड़

लाश रहने का हल्ला हुआ तो लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद पहचान मुनचुन कुमार महतो के रूप में हुई. लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा सिंघौल थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल थाना की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से लाश को कुएं से निकलवाया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में सिंघौल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि लाश को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version