Begusarai News : अयोध्या गंगा घाट पर स्नान के दौरान डूबे इंटर के छात्र का शव बरामद

Begusarai News : 31 जनवरी शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या मिथिला गंगाघाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से इंटर का एक छात्र डूब गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:05 PM
an image

तेघड़ा. 31 जनवरी शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या मिथिला गंगाघाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से इंटर का एक छात्र डूब गया. जिसकी पहचान बाद में तेघड़ा नगर परिषद वार्ड संख्या 09 निवासी मनोज यादव के 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई थी. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए युवक की खोजबीन के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी.

31 जनवरी को हुआ था हादसा, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

मंगलवार को एनडीआरएफ टीम को बुलाये जाने पर सहमति बनीं. इसी बीच स्थानीय गोताखोर सुबह अपनी छोटी डेंगी (नाव) लेकर चार दिन पहले डुबे इंटर के छात्र की खोजबीन करने आयोध्या गंगाघाट एवं आसपास के गंगाघाट पर निकले. अचानक मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे पांचवां दिन स्थानीय गोताखोर चंदन कुमार सिंह ने बजलपुरा गंगाघाट पर तैरता शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पीड़ित परिजन को दी. पांच दिन तक पानी में शव रहने से पूरी तरह फुल चुका था. परिजन ने मृतक युवक इंटर के छात्र लगभग 18 वर्षीय सन्नी की पहचान हाथ में पहना बलिया, कच्चा धागा और अंडरवियर से किया.

शव मिलते ही माहौल हुआ गमगीन

वहीं शव को देखते ही मृतक की माता-पिता और परिजनों चीत्कार मार कर रोने बिलखने लगे और पूरा माहौल गमगीन हो गया. गंगाघाट पर मौजूद हर लोगों की आंखे नम थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा सीओ रवि रंजन एवं तेघड़ा पुलिस पदाधिकारी को दिया. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. उपस्थित लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी से पीड़ित परिजन को मुआवजा दिये जाने का मांग किया है. बताते चलें कि 31 जनवरी की दोपहर 12 बजे के आसपास युवक अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए आया था और गहरे पानी में डुब गया. युवक को डूबता थे उसके साथी हक्का बक्सा हो फरार हो गये और 31 जनवरी की देर शाम तक जब मृतक युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसकी खोजबीन करने लगे तब उन्हें पता चला कि एक युवक गंगा स्नान के दौरान डुब गया. और परिजन के होश उड़ गये.

शरीर पर पहने कपड़े से हुई पहचान

मंगलवार को पांचवां दिन इंटर के तेघड़ा नप वार्ड 09 निवासी मनोज यादव का लगभग 18 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार का शव बजलपुरा गंगाघाट से बरामद किया गया. जिसकी पहचान उसके परिजन ने उसके शरीर पहने बलिया, कच्चा धागा और अंडरवियर से किया. बताते चलें कि मृतक युवक शनिवार एक फरवरी से शुरू होने वाला परीक्षा में शामिल होता, लेकिन उससे पहले ही वह काल के गाल में समा गया. मृतक युवक तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था. मृतक के पिता बेंगलुरु में मजदूरी कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version