तेघड़ा. तेघड़ा थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता दफेदार का शव घर के पीछे पोखर से बरामद किया गया है. घटना की सूचना के बाद परिजन एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया और घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गयी. वहीं घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 15 की बतायी जा रही है और मृतक की पहचान 68 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह के रूप में की गई है. घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद थानाध्यक्ष अमलेश कुमार के निर्देश पर थाना के एसआइ नवीन कुमार व मुकेश कुमार सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और तेघड़ा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृतक अचानक गायब हो गये काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो मृतक के परिजन ने तेघड़ा थाना में मृतक के गुमशुदगी के बारे में आवेदन दिया. वहीं गुरूवार की सुबह मृतक के घर की महिला घर का कचरा फेंकने अपने घर से सटे पीछे पोखर पर पहुंची तो एक व्यक्ति का शव तैरता देख घर के लोगों को बताया. जब घर के लोगों ने देखा तो पाया कि तैरता शव मृतक लगभग 68 वर्षीय सुरेश प्रसाद सिंह की है. आशंका जताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मृतक शौच के लिए पोखर के पास पहुंचा और अनियंत्रित होकर बारिश के पानी से भरे पोखर में डुब गया. जो दो दिन बाद दिखाई दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक 1980 के दशक में तेघड़ा थाना दफेदार के रूप में नौकरी करता था. लगभग पांच साल नौकरी करने के बाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उसने दफेदार की नौकरी छोर दी और खेतीबाड़ी कर जीवकोपार्जन करने लगा. मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था. लगभग दस वर्ष पूर्व मृतक के एकलौता पुत्र की गंगा नदी में स्नान के दौरान डुबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद वह काफी ज्यादा परेशान रहने लगा था. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं एक अविवाहित पुत्री छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है