Begusarai News : बूढ़ी गंडक नदी में मछली मारने के लिए लगाये गये जाल में फंसा मिला युवक का शव

Begusarai News : थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरी पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी में एक शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:04 PM
an image

मंझौल. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिउरी पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी में एक शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी. जानकारी के अनुसार उक्त शव मछली के जाल में फंसा हुआ मिला है. बताया जाता है कि अहले सुबह जब स्थानीय ग्रामीण नदी के किनारे अपने दैनिक कार्य से पहुंचे. तो युवक का शव मछली के जाल में फंसा हुआ देखा. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया. सूचना पर मंझौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा गहन छानबीन में जुट गई. इस बीच नदी में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जबकि बेगूसराय रोसड़ा स्टेट हाइवे 55 सिउरी पुल पर भी राहगीरों की भीड़ लग गई. वहीं नदी से शव निकालने के उपरांत युवक के शव की तलाशी पुलिस के द्वारा लिया गया. तलाशी के क्रम में युवक के जेब से उसका आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया. बरामद आधार कार्ड पर अंकित नाम एवं पता के अनुसार उक्त युवक की पहचान पुलिस ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर गांव निवासी पुरेन्द्र यादव के 24 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की है. वहीं मृत युवक के पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. तथा इसकी सूचना पुलिस के द्वारा गढ़पुरा थाना के माध्यम से परिजनों को भिजवाया गया तथा कागज़ी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. नदी से युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं थाना पर पहुंचे परिजनों से मंझौल थाना पुलिस ने बातचीत कर मृतक के बाबत विस्तृत जानकारी प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version