नशेड़ी दूल्हा जयमाला के समय गिरकर हुआ बेहोश, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बराती बने बंधक
तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर में एक शादी समारोह में दूल्हे को नशे में देखते ही लड़की पक्ष वाले ने दुल्हा सहित उनके परिजनों को बंधक बना लिया.
भगवानपुर.
तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर में एक शादी समारोह में दूल्हे को नशे में देखते ही लड़की पक्ष वाले ने दुल्हा सहित उनके परिजनों को बंधक बना लिया. इसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. इस घटना के बाद खुशी का रंग बैरंग हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीरसलपुर गांव निवासी बबलू महतो की पुत्री की शादी तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी अर्जुन महतो के पुत्र भुल्ला कुमार के साथ रविवार को होना था. रविवार की देर रात्रि काजीरसलपुर गांव में बबलू महतो के दरवाजे पर विधिवत बरात आया. इस दौरान बताया जाता है कि जयमाला के समय ही नशे के हालत में दुल्हा भुल्ला कुमार गिरकर बेहोश हो गया. जिससे वहां उपस्थित बरातियों व ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वहीं इस घटना के बाद दुल्हन शादी से इनकार कर दिया. वहीं दुल्हन पक्ष वालों के द्वारा दुल्हा सहित सभी बरातियों को बंधक बनाते हुए उपहार स्वरूप दिये गये सभी सामान सहित शादी में खर्च किये गये पैसे को लौटाने की मांग दुल्हन पक्ष वाले के द्वारा किया गया. इस घटना के बाद घंटों भर काजीरसलपुर गांव में तनाव बना रहा. लोगों का कहना है कि दुल्हन पक्ष वाले महाजन से कर्ज लेकर शादी की पूरी तैयारी कर रखे थे. इस घटना के बाद सब फीका पड़ गया. नशेड़ी दुल्हे को देखकर ग्रामीण भी आक्रोशित हैं.पुलिस ने अपह्रता को सकुशल किया बरामद : नावकोठी.
थाने की पुलिस ने अपह्रता को बेगूसराय रेलवे स्टेशन के निकट से सकुशल बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नावकोठी थाना में एक लड़की के अपहरण किये जाने का मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर लड़की को बेगूसराय रेलवे स्टेशन के निकट से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है