साहेबपुरकमाल. प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति साहेबपुरकमाल द्वारा बंदोबस्त मुर्दे चौकी बरहा नाला जलकर में कुछ लोगों द्वारा वाय जबरन मछली शिकार करने से पट्टेदार मछुआ में आक्रोश व्याप्त है. अवैध रूप से मछली शिकार पर रोक लगाने के लिए पट्टेदारों ने थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. पट्टेदार मछुआरों में उद्देश् सहनी ,कुलदीप सहनी, हरदेव सहनी आदि का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया गया है कि हमलोग प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति का वैध सदस्य हैं. सदस्य होने के करण हमलोगों ने प्रखंड सचिव से मुर्दे चौकी बरहा नाला जलकर वर्ष 2023-24 के लिए बंदोवस्त लिया है. उक्त जलकर में हमलोग सभी पट्टेदार मछली का बीज डालते हैं और मछली का शिकार कर रहे हैं. आज हमलोग जब उक्त जलकर में मछली शिकार के लिए पहुंचे तो चौकी गांव के कुछ लोग मजमा बनाकर मछली शिकारमाही कर रहा था. हमलोग जलक्षेत्र के उस भाग पर गया और मछली शिकार माही से मना किया तो उक्त लोगों ने गली गलौज करते हुए जान से मार कर धमकी देने लगे और वाय जबरन मछली का शिकार जारी रखा और लगभग 15 मन मछली का शिकार कर लिया. जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये होगी. जाते-जाते धमकी भी दी कि अगर शिकायत थाना में करोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.इस घटना के बाद मछुआरे में दहशत व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है