चैती दुर्गापूजा मेला देखने गये छौड़ाही के ड्राइवर को गाड़ी से खींचकर बदमाशों ने की पिटाई

थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव में चैती दुर्गापूजा का मेला देखने गये छौड़ाही के ड्राइवर के साथ बिगड़ैल और बदमाश प्रवृत्ति के नशे में धुत्त युवकों ने गाड़ी से खींचकर जबरन मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:12 PM

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव में चैती दुर्गापूजा का मेला देखने गये छौड़ाही के ड्राइवर के साथ बिगड़ैल और बदमाश प्रवृत्ति के नशे में धुत्त युवकों ने गाड़ी से खींचकर जबरन मारपीट करते हुए सिर फोड़ दिया. मारपीट के दौरान बदमाश युवकों ने ड्राइवर का मोबाइल फोन छीन लिया और बदन का कपड़ा फाड़कर युको बैंक का एटीएम और 250 रुपये भी लूट लिये. घटना बाबत छौड़ाही निवासी ड्राइवर विजय कुमार उर्फ छोटु कुमार को मेला समिति के लोगों ने प्रारंभिक उपचार के बाद छौड़ाही पीएचसी में भर्ती कराया.जहाँ उसका इलाज किया गया.इस मामले में पिड़ित ड्राइवर ने छौड़ाही थाना में लिखित बयान दर्ज कराया है.जिसमें परोड़ा गाँव निवासी अर्जुन चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी उर्फ जलांधर चौधरी, नीतीश कुमार एवं अंशु कुमार सहित चार पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया है.स्थानीय थाने में दिये गये लिखित बयान में पिड़ित ड्राइवर ने बताया है कि वृहस्पतिवार को तकरीबन 8:30 बजे चैती दुर्गापुजा का मेला देखने बच्चे के साथ परोड़ा गांव गये. मेला देखने के पश्चात तकरीबन 9:30 बजे पंचायत भवन परोड़ा के निकट खड़ी अपने गाड़ी से घर की ओर चला.इसी बीच मेला परिसर में डुमरी की ओर से आ रहे युवकों ने गाड़ी के लुकिंग ग्लास और शीशा पर जोर से मुक्केबाजी करने लगा. जब हमने इसका विरोध किया तो गाड़ी से जबरन खींचकर सभी मिलकर पिटायी करने लगा और मोबाइल फोन छीन लिया. उसके बाद मेला में मौजूद स्थानीय लोगों ने हमारा मोबाइल फोन वापस करवाया.सभी मिलकर मुझे मारपीट कर बदन का शर्ट फाड़ दिया और सिर पर धारदार हथियार से वार कर सिर फाेड़ दिया. पीड़ित ड्राइवर ने बताया है कि हम लहुलुहान हो गये,और स्थानीय लोगों ने पहले उसी गांव में प्रारंभिक उपचार करवाया.सुचना पाकर हमारे ग्रामीण और घरवाले परोड़ा पहुंचे और फिर हमें इलाज के पीएचसी छौड़ाही में ले गये. पीड़ित ड्राइवर ने बताया है कि सभी शराब के नशे में धुत्त थे. पीड़ित ने बताया है कि इस मामले की सूचना छौड़ाही पुलिस को घटना के समय ही दे दिया गया और लिखित बयान भी दर्ज कराया हूं. पीड़ित ने आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित का लिखित बयान प्राप्त हुआ है. मामले की जांच पड़ताल करवायी जा रही है. आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. सभी आरोपियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version