Begusarai News : कुम्हारसों कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास निर्माण को ग्रामीणों ने रोका

Begusarai News : गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारसों में कस्तूरबा विद्यालय का छात्रावास निर्माण में घटिया ईंट लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:57 PM

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कुम्हारसों में कस्तूरबा विद्यालय का छात्रावास निर्माण में घटिया ईंट लगाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निर्माण एक करोड़ 86 लाख 39 हजार 573 रुपया की लागत से किया जा रहा है. इसका निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. निर्माण काम बंद कराने वाले ग्रामीणों में अनंत कुमार देव, अनिल कुमार, सुजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार, रामचंद्र महतो, ललित कुमार, गिरीश राय, फिरोज खान ने आदि ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी घटिया निर्माण किया जा रहा था. इसी से आजिज होकर हमलोगों ने मंगलवार को काम पर रोक लगा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण को लेकर हमलोगों ने कई बार संवेदक को चेतावनी भी दिये थे लेकिन संवेदक के द्वारा तीन नंबर का ईंट, दस बोरा बालू में एक बोरा सीमेंट मिलाकर घटिया निर्माण एवं गुणवत्ता से खिलबाड़ किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास निर्माण कार्य लगभग 75 फ़ीसदी हो चुका है. उस निर्माण कार्य के गुणवत्ता में भी घोर अनियमितता बरती गयी है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे संवेदक का मनोबल सातवें आसमान पर है. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से गुणवत्ता की जांच के बाद भवन निर्माण कार्य करवाने की मांग की है. ग्रामीणों का सीधा कहना है कि जब तक गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया जायेगा तब तक काम बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version