बीहट. 29 नवंबर से एक दिसंबर तक निफ्ट बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर रविवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 30 सफलतम प्रशिक्षु जीविका दीदियों के बीच कौशल प्रमाण पत्र का वितरण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदीयों के जीवन शैली बदलने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. महिलाएं जबतक समृद्ध नहीं होगी, शिक्षित नहीं होगी,तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है. भारत के विकास के लिए बिहार का विकास होना जरूरी है. हमारी बहनें जिस तरह से काम कर रही है हमें पूरा विश्वास है कि स्मॉल इंडस्ट्री से इन्हें आगे बढ़ायेंगे. अभी जिस तरह दरभंगा में कैंप लगाकर हजारों महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया. इस तरह यहां भी कैंप लगे, यह हमारा प्रयास होगा. उन्होंने बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के प्रयासों की भी प्रशंसा की. कहा कि उनके प्रयास से बेगूसराय में निफ्ट का एक्सटेंशन सेंटर खुला. इसके लिए राज्य सरकार ने जमीन भी चिन्हित करके केंद्र सरकार को दे दिया है, जल्द ही यहां भवन बन जायेगा. अब बिहार में दो जगह भागलपुर और मधुबनी में निफ्ट सेंटर खोलना है. जिसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया गया है. कहा कि पहले भारत सोने की चिड़िया थी इसलिए सब लूटते रहे. अब मोदी जी ने कहा है कि भारत को सोने का शेर बनाओ जो दुनिया में दहाड़ने का काम करेगा. दुनिया को दिशा देने का काम करेगा. केंद्र व बिहार सरकार के नेतृत्व में बेगूसराय जिला में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है. मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज,बरौनी रिफाइनरी की क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ बिजली सेक्टर में हम आगे बढ़ रहे हैं. कोई ऐसा सेक्टर नहीं है जिसमें काम नहीं हो रहा है. इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कुंदन कुमार ने कहा बेगूसराय औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है. एनडीए की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने में लगी है. वहीं पटना निफ्ट के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और सहयोग के लिए सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. निफ्ट के अधिकारियों ने बताया कि 29 नवंवर से एक दिसम्बर तक पटना निफ्ट के बेगूसराय एक्सटेंशन सेंटर में बुनियादी पश्चिमी पैटर्न बनाने और काटने-महिला परिधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था.इस कार्यशाला में जीविका दीदियों (स्वयं सहायता समूह) को टॉप और स्कर्ट के पैटर्न तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया.जो उन्हें अधिक आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मदद करेगा. कार्यशाला की शुरुआत बुनियादी टॉप और स्कर्ट के के साथ हुई.इसके बाद प्रतिभागियों को विभिन्न डिजाइन विविधताएं विकसित करने के लिए बुनियादी टॉप पर डार्ट हेरफेर के बारे में सिखाया गया. वहीं कार्यशाला में प्रतिभागियों ने बैग सिलाई सीखने में रुचि व्यक्त की है.जीविका से प्लास्टिक बैग बनाने का ऑर्डर प्राप्त करने वाली दीदियों को एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है. उत्पादन लाइन में बैग को काटने और सिलने का प्रशिक्षण दिया गया है. इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर किया गया. मौके पर बेगूसराय एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश चंद्र माथुर, विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय, लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम पासवान, हम जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, सुनील कुमार, राजकिशोर सिंह, बलराम सिंह, विकास सिंह, सुमित कुमार सन्नी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है