Begusarai News : भ्रष्टाचार व धांधली समेत अन्य मांगों को लेकर सीपीआइ ने दिया धरना

Begusarai News : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बछवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाढ़ राहत सूची में गड़बड़ी सवेक्षण हो रहे धांधली और भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:53 PM

बछवाड़ा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बछवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बाढ़ राहत सूची में गड़बड़ी सवेक्षण हो रहे धांधली और भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व सीपीआई के अंचल मंत्री भूषण सिंह कर रहे थे. धरना को संबोधित करते हुए बछवाड़ा विधान सभा के पूर्व विधायक अवधेश राय ने कहा कि कुछ ही दिनों में भूमि सर्वेक्षण का कार्य बछवाड़ा में भी प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसके पूर्व ही पूरे क्षेत्र के लोगों में अफरातफरी का माहौल है, अभी तक रजिस्टर-2 और जमाबंदी को दुरुस्त नहीं किया गया है जिससे भूमि सर्वेक्षण में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का अनुमान है. वहीं बछवाड़ा प्रखंड के दियारा क्षेत्र के पांचो पंचायत में जो जीआर की सूची प्रकाशित की गई है उस सूची में हजारों परिवार का नाम छूटा हुआ है. और पूर्व में भी जिन परिवार को जीआर की राशि मिलती रही है वैसे परिवार के भी लगभग 2600 लोगों का नाम रिजेक्ट कर दिया गया है. जिसके कारण बाढ़ प्रभावित लोगों में काफी आक्रोश है. वही धरना को अंचल मंत्री भूषण सिंह,राजेश शर्मा,सत्यम भारद्वाज,रामविलास यादव,जिला परिषद् वीणा देवी,पूर्व जिला परिषद् प्रमीला सहनी,सुजीत सहनी वीरवल राम आदि ने संबोधित कर प्रशासन से मांग किया कि भूमि सर्वेक्षण के कार्य को जिला प्रशासन की देखरेख में किया जाए, भूमि सर्वेक्षण के कार्य को सरल बनाया जाए, भूमि सर्वेक्षण में हो रहे धांधली एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, रजिस्टर 2 एवं जमाबंदी को दुरुस्त किया जाए, सभी पर्चाधारियों के नाम खाता खोला जाए एवं बट्टाधारी को मालिकाना हक दिया जाए, बाढ़ पीड़ित परिवारों को दिए गए राहत राशि की सूची में व्याप्त गड़बड़ी को दूर कर बाढ़ पीड़ित परिवार के खाते में राशि देने की गारंटी की जाए तथा पिछले प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं के द्वारा दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई की जानकारी दी जाए. उन्होंने कहा अगर इन सभी मांगो पर प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया आन्दोलन तेज किया जायगा. बाद में सीपीआई के कार्यकर्ताओ का एक शिष्मंडल बीडीओ से मिलकर अपनी मांग पत्र का ज्ञापन शौपा. मौके पर हरेराम महतो,अमर ठाकुर,रामनरेश चौधरी,पवन कुमार राजकुमार चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version