12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पिस्टल लहराकर हंगामा कर रहे युवक की भीड़ ने की पिटाई

Begusarai News : थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत स्थित मिडिल स्कूल सम्मत चौक के समीप बुधवार को तीसरे पहर लगभग तीन बजे पिस्टल लहराकर उत्पात मचाना अपराधी को उस वक्त मंहगा पड़ गया.

चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के खांजहांपुर पंचायत स्थित मिडिल स्कूल सम्मत चौक के समीप बुधवार को तीसरे पहर लगभग तीन बजे पिस्टल लहराकर उत्पात मचाना अपराधी को उस वक्त मंहगा पड़ गया. जब वहां मौजूद स्थानीय पब्लिकों ने उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि फोर व्हीलर से पहुंचे अपराधी ने सड़क किनारे गाड़ी को खड़ा कर स्वयं बाहर निकलकर पिस्टल लहराने लगा. तभी स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा. तथा उसकी पिटाई करने लगे. परंतु लोगों ने उक्त अपराधी से पिस्टल छीनने में सफलता नहीं पायी. जिसका लाभ उठाते हुए अपराधी स्थानीय लोगों को पिस्टल का भय दिखाते हुए जान बचाकर भाग निकला. इस दौरान उक्त चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान जितनी मुंह उतनी बातें लोगों के बीच होते दिखी. तत्पश्चात लोगों ने उक्त घटनाक्रम की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थल पर पहुंचकर फोर व्हीलर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान फोर व्हीलर की तलाशी के क्रम में एक पिस्टल तथा एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. उक्त बाबत थानाध्यक्ष ने बताया फोर व्हीलर गाड़ी संख्या बीआर 09 एवाइ 3165 तथा पिस्टल एवं मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस स्थल पर गहन छानबीन के उपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गयी है. अविलंब अपराधी को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें