Begusarai News : ट्रेन के शौचालय में बीएसएफ जवान का गमछे से लटका शव बरामद

जीआरपी पुलिस ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के शौचालय से छुट्टी में घर जा रहे एक बीएसएफ जवान का शव बरामद किया है. घटना की सूचना के बाद बरौनी जंक्शन के प्लेटफाॅर्म सहित उक्त ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 10:10 PM
an image

बरौनी. सोमवार की सुबह जीआरपी पुलिस ने बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के शौचालय से छुट्टी में घर जा रहे एक बीएसएफ जवान का शव बरामद किया है. घटना की सूचना के बाद बरौनी जंक्शन के प्लेटफाॅर्म सहित उक्त ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सबों के मन में एक ही सवाल था कि आखिर ट्रेन में सफर कर रहे बीएसएफ जवान ने शौचालय में कैसे और क्यों आत्महत्या कर ली. वहीं, बरौनी जीआरपी पुलिस ने बताया कि न्यू दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 20506 राजधानी एक्सप्रेस की बोगी संख्या बी-6 में सफर कर रहे लगभग 30 वर्षीय अलीपुरद्वार निवासी अविनाश खरिया का उक्त ट्रेन के शौचालय से गमछे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है. पुलिस पूरे माले की छानबीन कर रही है. वहीं ट्रेन के बरौनी जंक्शन पर पहुंचते ही जीआरपी पुलिस ने पूर्व मिली सूचना और 139 मैसेज के आलोक में शौचालय से बीएसएफ जवान के शव को कब्जे में ले लिया और कानूनी प्रक्रिया उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में जीआरपी रेल डीएसपी गौरव पांडेय ने बताया कि जवान की मौत के मामले की जांच की जा रही है.

जम्मू बीएसएफ बटालियन में तैनात था अविनाश

जानकारों के मुताबिक मृतक जवान 165 जम्मू बीएसएफ बटालियन में तैनात था और वह अपने एक साथी अलीपुरद्वार निवासी कार्तिक के साथ छुट्टी में घर लौट रहा था. सोमवार की सुबह मृतक जवान शौचालय गया. लेकिन काफी देर तक वह अपनी बोगी बीएसएफ छह की सीट पर नहीं लौटा. इसके बाद उसके साथी जवान उसको खोजने के लिए शौचालय के पास गये और आवाज लगायी तो कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने शौचालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन शौचालय का गेट अंदर से लाॅक था. गेट नहीं खुलने पर मृतक जवान के साथी ने ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व टीटीइ को मामले की सूचना दी. 139 टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज किया. वहीं यात्री सुरक्षा में ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस ने उक्त बोगी के शौचालय के पास पहुंच कर शौचालय का दरबाजा खोला, तो मौजूद सभी यात्री सहित उसके साथी हक्का-बक्का रह गये. क्योंकि, तबतक जवान की मौत हो चुकी थी और उसका शव गमछे से लटका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version