Begusarai News : भागलपुर से बुक स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पीटकर सड़क किनारे फेंका, पांच गिरफ्तार

Begusarai News : बुधवार की देर रात हथियार के बल पर ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल कर स्कार्पियो लूटकांड मामले में एसपी बेगूसराय के निर्देश पर फुलवड़िया पुलिस ने बड़ी सफलता पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 9:50 PM

बरौनी. बुधवार की देर रात हथियार के बल पर ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल कर स्कार्पियो लूटकांड मामले में एसपी बेगूसराय के निर्देश पर फुलवड़िया पुलिस ने बड़ी सफलता पायी है. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, एसआइ कामेश्वर प्रासद सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, मृणाल गौरव एवं गौतम कुमार की उपस्थिति में थानाक्षेत्र के सात बी गुमटी के पास से लूटी गयी स्कार्पियो के साथ गाड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच शातिर युवकों को एक देसी कट्टा एवं एक नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सबौरा थाना क्षेत्र बेगूसराय के लिए के लिए गाड़ी को भाड़े पर किया गया था बुक

वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पहुंचे एसपी बेगूसराय ने कहा घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिला में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना स्वीकार नहीं है. अपराध नियंत्रण को लेकर बेगूसराय पुलिस मुस्तैद है. जानकारों के मुताबिक बुधवार एक जनवरी को भागलपुर जिला के सबौरा थाना क्षेत्र के सबौरा से विहपुर और बेगूसराय के लिए बादल कुमार ने पीड़ित ड्राइवर राजकमल कुमार से बात कर गाड़ी मालिक बिट्टू कुमार की गाड़ी बीआर10 पीबी 5499 उजला रंग का स्कार्पियो बुक किया था और बादल देर शाम अपने चार साथियों के साथ बेगूसराय के लिए भागलपुर जिला से रवाना हुआ. जहां चारों शातिर बदमाश वाहन लूटेरों ने अपने एक अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ड्राइवर के साथ हथियार के बल पर मारपीट कर उसके सिर पर प्रहार करते हुए गले में फंदा लगाकर बेहोशी की हालत में ड्राइवर को मरा समझकर फेंक दिया और स्कार्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गये. उक्त घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. घटना के संबंध में घायल ड्राइवर ने होश में आने के बाद पीड़ित घायल ड्राइवर ने अपने मालिक को घटना की सूचना दी. जिसके बाद बेगूसराय पुलिस हरकत में आई और मामले का उद्भेदन हो सका. जानकारों के मुताबिक एसपी बेगूसराय के निर्देश पर त्वरित कार्यवाई एवं जीपीएस तकनीक के मदद से फुलवड़िया थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.

ससुराल जाने के नाम पर बुक की थी पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो

वाहन लुटेरा का दुस्साहस ऐसा कि पुलिस स्टीकर लिखा स्कार्पियो गाड़ी को भी नहीं बख्शा और ड्राइवर को अपने झांसे में लेकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की घटना को अंजाम देकर स्कार्पियो गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ड्राइवर एवं उसके परिजन ने बताया कि सबौरा में किराया का मकान लेकर रहने वाला बादल कुमार ने बुधवार को 15 सौ रुपये एवं डीजल देने की बात कहकर स्कार्पियो गाड़ी भागलपुर जिला के सबौरा से बेगूसराय लोहियानगर ससुराल जाने के नाम पर बुक किया था और अपने चार साथियों के साथ देर रात लगभग 12 बजे लोहियानगर के सुनसान इलाके में पहुंचा और ड्राइवर को बोला गाड़ी की चाबी दो और चलते बनो. ड्राइवर ने विरोध किया तो पीछे से अन्य गाड़ी में सवार लोगों ने उसके गला में गमछा जैसा अन्य किसी चीज से उसका गला दबाने की कोशिश की. ड्राइवर के विरोध करने पर बादल ने देशी कट्टा के बट से चालक के सिर पर बुरी तरह प्रहार किया, जिससे ड्राइवर लहूलुहान होकर बेहोशी की हालत में मरणासन्न स्थिति में बदहोश होकर गिर गया. इस सुनियोजित घटना में तीन गाड़ी पर सवार वाहन लुटेरा का एक अन्य साथी घटनास्थल लोहियानगर थानाक्षेत्र के पास मौजूद था. सबों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गये.

गाड़ी में लगे जीपीएस से मिले लोकेशन के आधार पर बरौनी जंक्शन के पास से स्कॉर्पियो बरामद

होश में आने के बाद गंभीर रूप से घायल पीड़ित ड्राइवर ने घटना के बारे में अपने मालिक जो बिहार पुलिस में कार्यरत हैं बिट्टू कुमार एवं अपने परिजन को सूचना दिया. घटना की सूचना के बाद गाड़ी मालिक बिट्टू कुमार ने बेगूसराय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और गाड़ी में लगे जीपीएस तकनीक के माध्यम से गाड़ी लोकेशन की पल पल की सूचना बेगूसराय पुलिस को देना शुरू किया. एसपी बेगूसराय के निर्देश पर त्वरित कार्यवाई में गाड़ी लोकेशन के मुताबिक गाड़ी फुलवड़िया थानाक्षेत्र बताई गई. फुलवड़िया थाना पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बरौनी जंक्शन के पश्चिमी गुमती 07 बी गुमती खुलने का इंतजार कर रहा लूटी गई स्कार्पियो गाड़ी को पांच वाहन लुटेरों के साथ गिरफ्तार किया. वाहन चेकिंग के दौरान फुलवड़िया थाना पुलिस ने वाहन लुटेरों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक नकली पिस्तौल भी बरामद किया है. वहीं गंभीर रूप से घायल गाड़ी ड्राइवर को परिजन की मदद से अहले सुबह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. घायल ड्राइवर के सिर में गंभीर चोट है और सर में उसके लगभग 17 टांके लगे हैं चेहरे पर भी काफी चोट के निशान हैं.

कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

तेघड़ा के प्रभारी डीएसपी भास्कर रंजन देव ने कहा कि वाहन लुटेरा गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. घटना में पांच लोगों को एक देशी कट्टा एवं नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार वाहन लूटेरों से पूछताछ की जा रही है. वाहन लूटकांड के विभिन्न पहलुओं का एसपी बेगूसराय के निर्देश पर गहन छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version