दो पालियों में सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा हुई शुरू

एपीएसएम काॅलेज बरौनी में गुरूवार से कदाचार मुक्त माहौल में स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:07 PM
an image

बेगूसराय. सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. यह परीक्षा 20 जून से 13 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर विषयवार कुल छह ग्रुप बनाये गये हैं. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 20 जून से 01 जुलाई तक सम्पन्न होगी. वहीं उसके बाद सभी सब्सिडरी विषय की परीक्षा सम्पन्न होगी. परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक सम्पन्न होगी. बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार एपीएसएम काॅलेज बरौनी में गुरूवार से कदाचार मुक्त माहौल में स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा शुरू किया गया. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 01 बजे दोपहर तक ली जाएगी. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 02 बजे दोपहर से 05 बजे शाम तक ली जाएगी. परीक्षा के संबंध में काॅलेज प्रधानाचार्य डाॅ मुकेश कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पूरा कालेज प्रबंधन के साथ महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मी की तैनाती है. पहले दिन की परीक्षा समय पर दस बजे से शुरू हुआ. साढ़े नौ बजे से परीक्षा कक्ष में छात्र छात्राएं नियमानुसार उपस्थित हुये. वहीं उन्होंने बताया कि पहले दिन पहली पाली के हिन्दी, संगीत एवं वाणिज्य परीक्षा में 200 छात्र में लगभग 192 छात्र छात्राएं उपस्थित एवं 08 छात्र अनुपस्थित हुये. वहीं दुसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा में 222 छात्र छात्राएं उपस्थित हुये. बताते चलें कि एपीएसएम काॅलेज बरौनी में आरबीएस काॅलेज तेयाय के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र है. काॅलेज प्रबंधन ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 20 जून से शुरू होकर 13 जुलाई को समापन होगा. काॅलेज प्रधानाचार्य ने बताया कि बताते शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा काॅलेज प्रबंधन की प्राथमिकता है. जिसको लेकर सभी सक्रियता पूर्वक अपना कार्य कर रहे हैं. वहीं गुरूवार की सुबह नौ बजे से ही अभिभावकों से साथ छात्र छात्राएं परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version