युवक के आतंक से परेशान परिवारवालों ने पीटकर किया जख्मी

तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में एक व्यक्ति के आतंक से परेशान होकर उसके अपने ही भाई सहित परिजनों के द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 9:23 PM

भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव में एक व्यक्ति के आतंक से परेशान होकर उसके अपने ही भाई सहित परिजनों के द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी प्रभु चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार अक्सर नशे का सेवन कर अपने भाई, पिता सहित परिवार के लोगों के साथ बेवजह गाली गलौज करते हुए मारपीट करता है. जिससे तंग आकर पिछले दिनों उसकी पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. फिर भी बदमाश मनोज का जी नहीं भरा तो उसने अपने पिता प्रभु चौधरी को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया था. वहीं लगातार छोटे भाई मनीष कुमार व उसकी पत्नी मुन्नी देवी के साथ भी मारपीट करता था. इसी दौरान गुरुवार को भी भाई मनीष की पत्नी मुन्नी के साथ मारपीट कर रहा था. तभी उसके भाई सहित पूरे परिवार के लोगों ने मिलकर बदमाश मनोज को मारपीट कर जख्मी कर दिया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस को बुला लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी मनोज को अपनी गिरफ्त में लेकर भगवानपुर पीएचसी में इलाज करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज को लेकर उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version