बेगूसराय. शहर के ट्रैफिक चौक अवस्थित फलमंडी को बाजार समिति में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं इ-रिक्शा पार्किंग के लिये खातोपुर एवं पोस्ट ऑफिस के पास स्थल चिन्हित किया गया है. उक्त बातें शहर में जाम से निजात दिलाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु सड़क पर उतरे डीएम तुषार सिंगला ने कही. इससे पूर्व उन्होंने कार्यालय कक्ष में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि आवश्यकतानुसार वैसे रास्तों को चिन्हित करें जिसे वन-वे किया जा सकता है. पिछले दिनों राजेंद्र सेतु पर भी आवागमन व्यवस्था को ठीक किया गया है. लेकिन इधर कुछ दिनों से बेगूसराय शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक की व्यवस्था को लेकर बहुत शिकायत आ रही थी. फ्लावर जो बन रही है इसको लेकर के भी यातायात का लोड भी ज्यादा है. एनएच के दोनों तरफ जितने भी अतिक्रमण है तुरंत उसे हटाने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि हमने जो ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दुर्गा पूजा से पहले जो वन-वे प्लान किए थे. उसी प्रकार से शहर के लिये एक प्लान बनाना जरूरी है ताकि यातायात की सुविधा को सुचारू रूप से संचालन किया जा सके. एंबुलेंस को लेकर यातायात की व्यवस्था ठीक किया जायेगा. डीएम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हाईवे की व्यवस्था एवं शहर के अंदर की व्यवस्था में परिवर्तन दिखेगा. इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा किशन कुमार, समेत अन्य मौजूद थे. डीएम ने आमलोगों एवं वाहन मालिकों से अपील किया कि आप लोग यातायात के नियमों का पालन करें. जितने भी लोग सड़क पर उतरते हैं बाकी लोगों का भी ध्यान रखेंगे. यातायात के उल्लंघन करने वाले गाड़ियों पर फाइन किया जा रहा है. वाहन चालकों एवं लोगों से भी प्रशासनिक कार्य में सकारात्मक सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है