Begusarai News : एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त हुई राजद कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल

Begusarai News : प्रखंड मुख्यालय परिसर में दियारे के पांच पंचायत को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:11 PM

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में दियारे के पांच पंचायत को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद शुक्रवार की शाम समाप्त हो गया. राजद कार्यकर्ता रुपेश यादव,अरूण यादव, श्याम प्रसाद दास, सुनील यादव, बलराम निषाद,उपेन्द्र यादव, मोहित यादव,प्रशांत कुमार दीपक,उमेश कुंवर कवि आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दियारे इलाके में गंगा के रौद्र रुप को लेकर आई भीषण बाढ़ के कारण दियारे के किसानो को काफी फजीहत झेलने के साथ अपने परिजनों की जान भी गंवानी पड़ी. बावजूद सरकार व स्थानीय प्रशासन लोगों को सुविधा मुहैया कराने में विफल रही. बाढ़ के कारण किसानों की हजारों एकड़ में लगे मिर्च,धान,मकैई,सब्जी समेत मवेशी का चारा डुबने से बर्बाद हो गया. बाढ़ से विस्थापित लोगों के लिए सामुदायिक कीचन में बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुचित सुविधा व मवेशी का चारा उपलब्ध कराने में सरकार विफल रही. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए नाव की व्यवस्था प्रयाप्त नहीं की गयी. बाढ़ पीड़ितों को खुले आकाश के निचे रहने को विवश होना पड़ा. एक तरफ प्रखंड के दियारे पांच पंचायत बाढ़ प्रभावित रहा तो दुसरी ओर तेरह पंचायत सुखार के चपेट में आने से किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ा. उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार कह रही है कि बाढ़ पीड़ितों को सभी सुविधा मुहैया करा रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार के पास आंकड़ा है कि किस किसान के पास कितना मवेशी है. बावजूद पुरे दियारे इलाके के लिए मात्र छह क्विंटल भूसा दिया गया जो ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर भी नही है. वही दो दिनों से चल रहे भुख हड़ताल के कारण भुख हड़ताल पर बैठे राजद कार्यकर्ताओं की स्थिति खराब होने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर भूख हड़ताल पर बैठे राजद कार्यकर्ताओं की समस्या से अवगत हुए. अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार बताया कि ने बाढ़ प्रभावित इलाके की विभिन्न समस्या को जिलाधिकारी समेत सरकार तक पहुंचाने का अश्वासन दिया जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने सभी भुख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं को सादा पानी पिलाकर हड़ताल समाप्त कराया. मामले में अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय उच्च स्तर पर लिया जायगा. भूख हड़ताल पर बैठे लोगो की मांग को जिलाधिकारी बेगूसराय को अवगत कराया जायगा. जो भी समुचित निर्णय लिया ज्यागा सभी लोगो को अवगत कर दिया जायगा. मौके पर मुकेश कुमार मेहता, रामउदित यादव, देवेन्द्र यादव, रमेश पासवान, रामानुज राय, अर्जुन यादव,विशुनदेव सहनी, सद्दाम हुसैन,संतोष यादव,दिलीप यादव,छोटू यादव रंजित यादव,सुजीत राय, मो जाफरी, अखिलेश कुमार,मिट्ठू कुमार,जय प्रकाश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version