Begusarai News : बैंक के निकट फायरिंग मामले का मुख्य आरोपित रौशन कुमार उर्फ चिंपू गिरफ्तार

Begusarai News : बखरी रोड स्थित मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के निकट गंगा कार्नर दुकान के समीप रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह पिता पिन्टु सिंह सा पुरवारी टोला, मंझौल को फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:33 PM

मंझौल. बखरी रोड स्थित मंझौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के निकट गंगा कार्नर दुकान के समीप रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह पिता पिन्टु सिंह सा पुरवारी टोला, मंझौल को फायरिंग मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी अपने 3-4 सहयोगी साथियों के साथ पहुंचकर वर्चस्व को लेकर फायरिंग किया था. इस संबंध में मंझौल थाना कांड संख्या-70/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल, बेगूसराय के नेतृत्व में मंझौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन के क्रम में सूचना मिली की कांड के मुख्य आरोपी रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह मंझौल स्थित गंगोत्री पेट्रॉल पंप के निकट पान के गुमटी के पास पहुंचा हुआ है. प्राप्त सूचना पर अविलंब मंझौल थाने की पुलिस टीम के द्वारा गंगोत्री पेट्रॉल पम्प निकट पान के गुमटी के पास पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. नाम, पता पूछने पर अपना नाम रौशन कुमार उर्फ चिम्पु सिंह पिता पिन्टु सिंह साकिन पुरवारी टोला, मंझौल थाना-मंझौल जिला-बेगूसराय बताया गया. जिसकी विधिवत तलाशी में 01 मोबाईल बरामद किया गया. जिसे विधिवत जप्त किया गया. पुलिस टीम के द्वारा घटना के संबंध में पुछताछ करने पर इनके द्वारा अपने अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया. तत्पश्चात पकड़ाये अपराधकर्मी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version