पारा 44 डिग्री के पार, कड़ी धूप व गर्मी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

रविवार को भी पूरे जिले में कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.शाम पांच बजे तक कड़ी धूप व गर्मी बनी रही. अब तो स्थिति यह है कि रात्रि भी काफी गर्मी वाली गुज़र रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:14 PM
an image

बेगूसराय. रविवार को भी पूरे जिले में कड़ी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.शाम पांच बजे तक कड़ी धूप व गर्मी बनी रही. अब तो स्थिति यह है कि रात्रि भी काफी गर्मी वाली गुज़र रही है.आमतौर पर सुबह का तापमान कम रहता था, परंतु न्यूनतम तापमान अब 30 डिग्री तक पहुंच गयी है, जिससे सुबह भी गर्मी काफी हो रही है. दोपहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयी. शहर से लेकर गांव तक बढते गरमी के प्रकोप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसा महसूस हो रहा है मानो आकाश आग उगल रहा है. मौसम विभाग का मानना है कि राजस्थान से आने वाली गर्म पछुआ हवाओं ने बिहार के मैदानी इलाकों का तापमान काफी बढ़ा दिया है. खासकर मध्य और दक्षिण बिहार में स्थिति बेहद तल्ख हो गई है.राज्य के पूर्वी भाग में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी ने वातावरण में आर्द्रता को काफी बढ़ा दिया है, जिससे उमस का प्रभाव महसूस हो रहा है. रविवार को दिनभर लोग पसीना पोछते रहे और गर्मी से बेहाल नजर आए. यह स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बनी रह सकती है,जिसके बाद मौसम में व्यापक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिससे उत्तरी बिहार में आंधी और बारिश की संभावना है.हालांकि, मध्य और दक्षिण बिहार में इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं बताया गया है.कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय और खगड़िया में बारिश के आसार बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version