बेगूसराय. मंगलवार को भी पूरे जिले में झुलसा देने वाली भीषण धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.शाम छह बजे तक कड़ी धूप व गर्मी बनी रही.लोग दिन भर पसीना से तरबतर होकर आवश्यक कार्यों को निपटाते रहे. गर्मी का सबसे बुरा असर मजदूरी करने वाले मजदूरों पर पड़ा है.जीवनयापन के लिए इन्हें धूप व गर्मी में भी रिस्क लेकर मजदूरी करनी पड़ रही है.अब तो स्थिति यह है कि रात्रि भी काफी गर्मी वाली गुज़र रही है.आमतौर पर सुबह का तापमान कम रहता था.परंतु न्यूनतम तापमान अब 30 डिग्री तक पहुंच गयी है.जिससे सुबह भी गर्मी काफी हो रही है.अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयी.शहर से लेकर गांव तक बढते गरमी के प्रकोप से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है.ऐसा महसूस हो रहा है मानो आकाश आग उगल रहा है.राज्य के पूर्वी भाग में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी ने वातावरण में आर्द्रता को काफी बढ़ा दिया है,जिससे उमस का प्रभाव महसूस हो रहा है. पूरे जिले में भीषण लू व गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.गैर सरकारी सूत्रों की मानें तो दर्जनों लोगों की लू से मौत हो चुकी है.परंतु लू से मौत पर जो मानक स्थिति का पालन मरीज के अभिभावकों द्वारा नहीं की जाती है तो ऐसे मौत को विभागीय रुप से लू से मौत नहीं स्वीकार की जाती है.शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों व क्लिनिकों में एक माह से प्रतिदिन लू या तापघात से पीड़ित मरीज पहुंच रहें हैं.लू व गर्मी से पूरे जिले में हाहाकार मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है