13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कट्टा व एक कारतूस के साथ के बदमाश गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के द्वारा रविवार की शाम एक कट्टा व एक कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.

बलिया

. स्थानीय पुलिस के द्वारा रविवार की शाम एक कट्टा व एक कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध सोमवार को आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जानीपुर नवटोलिया से दो युवकों को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी विजय पासवान के पुत्र रितेश कुमार एवं चंद्रशेखर पासवान के पुत्र बिट्टु कुमार उर्फ माइकल का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दो युवकों के बारे में सूचना दी गयी. जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी. जिसमें युवकों के पास से हथियार व गोली बरामद की गयी. साथ ही युवक की बाइक भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 400/24 दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शराब, एक कट्टा, कारतूस, कार, बाइक के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार : बछवाड़ा.

थाना क्षेत्र के फतेहा पंचायत स्थित फतेहा गांव के समीप एनएच- 28 पर रविवार को बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने वाहन समेत, देशी कट्टा, कारतूस समेत 94 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. शराब धंधेबाज की पहचान फतेहा गांव निवासी हरदेव चौधरी के पुत्र विवेक चौधरी और स्व शत्रुघ्न चौधरी के पुत्र शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मारुति कर व मोटरसाइकिल से अवैध विदेशी शराब लेकर एनएच 28 के रास्ते धंधेबाज जा रहा है. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने फतेहा गांव के समीप एचएच- 28 पर पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मारुति कर व मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए मारुति वैन व मोटरसाइकिल से पंजाब राज्य निर्मित रॉयल स्टैग प्राइमर व्हिस्की जब्त कर लिया. मोटरसाइकिल व मारुति वैन से 375 एमएल का पांच कार्टून, इंपिरियम ब्लू 375 एमएल के छह कार्टन, ऑफिसर चॉवाइस 180 एमएल के 123 पीस समेत कुल शराब 94 लीटर 140 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया. साथ ही, मारुति कर से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मध निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले और आर्म्स एक्ट मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत दोनों अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें